Apple Watch Battery Drain Issue: पिछले महीने Apple द्वारा watchOS 10.1 का अपडेट जारी किया गया था। इसके बाद से ही Apple वॉच यूजर्स लगातार बैटरी ड्रेन होने की समस्या का सामना कर रहे हैं। वहीं कंपनी ने भी इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा है कि जल्द ही सॉफ़्टवेयर अपडेट के जरिए इसे फिक्स किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इस नए अपडेट पर काम कर रही है। लेटेस्ट एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 सहित कई स्मार्टवॉच मॉडल यूजर्स ने बताया कि जब से उन्होंने लेटेस्ट फर्मवेयर को अपडेट किया है तब से वॉच की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बग को कब तक ठीक किया जाएगा।
सॉफ्टवेयर अपडेट से फिक्स होगी समस्या
MacRumors की एक रिपोर्ट में बताया गया है है कि कंपनी इस बैटरी खत्म होने की समस्या के बारे में जानती है, जो Apple वॉच यूजर्स को आ रही है। कंपनी के अनुसार, बग को watchOS 10 के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ हल किया जाएगा। Apple ने कथित तौर पर मेमो में कहा है कि फिक्स “जल्द ही आ रहा है” लेकिन अपडेट जारी होने के लिए कोई डेट सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें : भारत के बाद Apple ने आर्मेनिया में IPhone यूजर्स को भेजी चेतावनी, क्या सच में हैक हो रहे हैं Phone?
सोशल मीडिया पर रिपोर्ट कर रहे यूजर्स
अक्टूबर में जारी किए गए watchOS 10.1 अपडेट को इंस्टॉल करने वाले कई यूजर्स ने Reddit, X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) और कंपनी की वेबसाइट पर इस बग की रिपोर्ट की है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में हाल ही में लॉन्च हुई 2nd GEN की ऐप्पल वॉच अल्ट्रा भी शामिल है जिसे कंपनी के सितंबर लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया था।
अभी करना होगा और इंतजार!
बग फिक्स को लेकर कहा जा रहा है कि Apple जल्द ही एक सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी कर सकता है, जिसे कंपनी watchOS 10.1.1 अपडेट के रूप में ला सकती है। हालांकि, अगर कंपनी watchOS 10.2 अपडेट के साथ बग फिक्स करने का प्लान बना रही है, तो यूजर्स को कुछ और हफ्तों तक इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि watchOS 10.2 का अपडेट वर्तमान में बीटा टेस्टिंग में है।