---विज्ञापन---

Apple Scary Fast Event: कल लॉन्च होंगे Apple के नए Macbook से लेकर iMac तक, इवेंट से पहले देखें क्या-क्या रहेगा खास

Apple Scary Fast Event: कल एप्पल का Scary Fast इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी नए मैकबुक और M3 सीरीज के नए प्रोसेसर पेश कर सकती है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 29, 2023 15:44
Share :
Apple Scary Fast Event

Apple Scary Fast Event: Apple ने हाल ही में ‘Scary Fast’ इवेंट की घोषणा की थी, जो कल यानी 30 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे शुरू होगा। इस इवेंट का मैन फोकस मैकबुक और M3 सीरीज के नए प्रोसेसर पर रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple द्वारा इस इवेंट में एक अपडेटेड iMac लाने की भी उम्मीद है। Apple iMac को 900 दिनों से अधिक समय के बाद एक अपडेट मिलने जा रहा है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि नए मॉडल्स में डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा।

मिलेगा नया प्रोसेसर

इन नए iMac में मैकबुक प्रो के समान, जबरदस्त प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। मौजूदा iMac डिजाइन, जिसे अप्रैल 2021 में M1 चिप में के साथ पेश किया गया था, काफी हद तक वैसा ही डिजाइन बने रहने की उम्मीद है। लीक्स के अनुसार Apple के इन लेटेस्ट iMac में M3 चिप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें हाई पर्फोमन्स के लिए चार कोर और एफिशिएंसी के लिए चार कोर मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस इवेंट में 10 ग्राफिक्स कोर वाला एक वेरिएंट भी मार्केट में उतार सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Gaming Headphones खरीदने का तगड़ा मौका! Amazon Sale में मिल रहे हैं आधी कीमत पर

नई एक्सेसरीज भी होंगी लॉन्च

iMac के अलावा इस इवेंट में कंपनी USB-C कनेक्शन के साथ बेहतर Apple ट्रैकपैड, माउस और कीबोर्ड जैसे एक्सेसरीज के नए मॉडल भी पेश कर सकती है, जिसमें अब पुराने लाइटनिंग पोर्ट से छुटकारा मिलेगा। कंपनी इस वर्ष iMac की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, शुरुआती में कंपनी ने इसे मैकिंटोश नाम दिया गया था।

---विज्ञापन---

M3 सीरीज में लॉन्च होंगे चार वेरिएंट

इसके अलावा, Apple के आगामी चिपसेट M3 को पेश करने को लेकर भी काफी खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस इवेंट में नए चिपसेट की परफॉर्मेंस से भी पर्दा उठाया जाएगा। लीक्स की माने तो M3 सीरीज में कंपनी चार वेरिएंट M3, M3 Pro, M3 Max और M3 Ultra को पेश कर सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 29, 2023 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें