---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple ने अपने App Store से हटाया WhatsApp! अब ये यूजर्स नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, जानें वजह

Apple Removes WhatsApp App Store in China: एप्पल ने व्हाट्सएप और थ्रेड्स ऐप को चीन में अपने App Store से हटा दिया है। इसकी रिपोर्ट सबसे पहले द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी है। चलिए जानें इसकी वजह क्या है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Apr 19, 2024 16:13
Apple Removes WhatsApp App Store in China

Apple Removes WhatsApp App Store in China: एप्पल ने शुक्रवार को चीन में अपने ऐप स्टोर से मेटा ओन्ड व्हाट्सएप और थ्रेड्स ऐप को प्लेटफार्म से रिमूव कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने चीनी सरकार के कहने पर मेटा इन ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाया है। द फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone मेकर का कहना है कि देश के इंटरनेट रेगुलेटर साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं’ के कारण ऐप स्टोर से इन एप्लिकेशन को हटाने का आदेश दिया था।

अन्य ऐप्स प्लेटफार्म पर मौजूद

इस पर एप्पल ने यह भी बताया कि हम उन देशों में कानूनों का पालन करने के लिए बाध्य हैं जहां हम काम करते हैं, भले ही हम उससे असहमत हों। रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के अन्य ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर अभी भी देश में ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

अन्य देशों में कर सकेंगे डाउनलोड

आईफोन निर्माता का यह भी कहना है कि व्हाट्सएप और थ्रेड्स अभी भी उसके अन्य स्टोरफ्रंट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, चीनी यूजर्स अन्य देशों में एप्पल के ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, अगर उनके पास वहां का आईक्लाउड अकाउंट है।

Apple Removes WhatsApp App Store in China

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : OnePlus फैंस के लिए बुरी खबर! 1 मई से नहीं खरीद सकेंगे स्मार्टफोन? जानें वजह

इससे पहले हटाया था ये ऐप

बता दें कि इससे पहले 2017 में, Apple ने द न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज ऐप को यह कहते हुए हटा दिया कि इसने स्थानीय नियमों का उल्लंघन किया है। बढ़ती समाचार सेंसरशिप के बीच कंपनी ने ये फैसला लिया था। जिसके बाद से यह ऐप एप्पल के चाइना वाले ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

चैटजीपीटी जैसे ऐप्स को भी हटाया

वहीं, पिछले साल जब बीजिंग जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई सर्विस पर काम कर रहा था, तब एप्पल ने कई चैटजीपीटी जैसे ऐप्स को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था। वहीं चाइना ऐप स्टोर से व्हाट्सएप और थ्रेड्स को हटाने की रिपोर्ट सबसे पहले द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी है।

First published on: Apr 19, 2024 04:13 PM

संबंधित खबरें