TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

iPhone 16, नए Mac से लेकर iOS 18 तक, देखें 2024 में Apple क्या-क्या करेगा लॉन्च

Apple New Products Launch in 2024: एप्पल इस साल iPhone 16 से लेकर Vision Pro, नए Mac समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

देखें 2024 में Apple क्या-क्या करेगा लॉन्च
Apple New Products Launch in 2024: नए साल के साथ फिर एक बार एप्पल अपने नए प्रोडक्ट्स को मार्केट में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। लीक्स की माने तो 2024 कंपनी के लिए सबसे खास हो सकता है क्योंकि इस साल कंपनी विजन प्रो जैसे सबसे धांसू प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा आईफोन, आईपैड और मैक प्रोडक्ट्स के लेटेस्ट मॉडल धूम मचाने आ रहे हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि इस साल एप्पल कौन कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करेगा।

Vision Pro

2022 में कंपनी ने जब से विजन प्रो की झलक दिखाई है तब से हर एप्पल लवर इस प्रोडक्ट का इंतजार कर रहा है। Apple का रियलिटी  हेडसेट आखिरकार इस साल यानी 2024 में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सबसे पहले कंपनी ने इसे WWDC 2022 में पेश किया था, जो अब 2024 की शुरुआत में फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। विजन प्रो 2015 में एप्पल वॉच के बाद एप्पल का एक और नया प्रोडक्ट है। इसमें ड्यूल 4K OLED डिस्प्ले, मिक्स्ड रियलिटी के लिए इसमें कई कैमरे और एक कस्टम एप्पल प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत भी $3,499 से शुरू हो सकती है। वीडियो से भी जानें क्या-क्या होगा लॉन्च  

iPad lineup अपग्रेड

2023 में iPad लाइनअप में कुछ भी नया लॉन्च नहीं हुआ। हालांकि इस बार 2024 बहुत खास होने वाला है क्योंकि कंपनी इसे नए डिज़ाइन के साथ पेश करने का प्लान बना रही है। साथ ही इसमें 12.9 इंच का बड़ा आईपैड एयर मॉडल भी शामिल होगा। इस वक्त आईपैड एयर का मैक्सिमम साइज 10.9 इंच है, इसलिए जो एक बड़ा डिस्प्ले चाहते हैं उनके लिए ये बेस्ट होने वाला है। इसके अलावा आईपैड प्रो में बड़े बदलाव होने वाले हैं। सबसे पहले, iPad Pro 11-इंच और 13-इंच साइज में OLED डिस्प्ले पर स्विच कर रहा है। जो यूजर एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा। दूसरा, कंपनी परफॉर्मेंस को बढ़ाने पर भी काम कर रही है। iPad Pro में लेटेस्ट M3 Apple सिलिकॉन मिलने वाला है। ये भी पढ़ें : 500 रुपये से कम में खरीदें स्मार्टवॉच

iOS 18 का AI अपग्रेड

WWDC 2024, Apple के वार्षिक डेवलपर सम्मेलन में, हमें iOS 18 की पहली झलक देखने को मिलेगी। लीक्स में कहा जा रहा है कि iOS 18 में सबसे बड़ा अपग्रेड AI एन्हांसमेंट्स के साथ आएगा। नेचुरल कन्वर्सेशन के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स का यूज करते हुए सिरी को एक नए AI सिस्टम के साथ फिर से रिडिजाइन किया जा सकता है। मैसेज ऐप में हमें AI स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वीडियो से भी जानें क्या-क्या होगा लॉन्च

iPhone 16 Series

2024 में जिसका सभी को इंतज़ार है वह iPhone 16 लाइनअप है, जिसकी घोषणा सितंबर में की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार डिस्प्ले साइज में बदलाव होने जा रहा है। आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो कि आईफोन 15 प्रो के 6.1 इंच से थोड़ा बड़ा होगा। iPhone 16 Pro Max को भी इसी तरह का डिस्प्ले साइज अपग्रेड मिलेगा जिसे 6.9 इंच तक बढ़ाया जाएगा। ये भी पढ़ें : बंद करने के बाद भी Laptop नहीं होता ऑफ!

New 13-inch and 15-inch MacBooks

Apple M3 प्रोसेसर के साथ मैकबुक एयर के नए 13-इंच और 15-इंच मॉडल तैयार कर रहा है। नई मैकबुक एयर सीरीज की लॉन्च डेट मार्च 2024 के आसपास अनाउंस हो सकती है। कंपनी एम3 मैक्स और एम3 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ मैक स्टूडियो और मैक प्रो के नए वेरिएंट पर भी काम कर रही है, हालांकि डेस्कटॉप मैक के आने की उम्मीद नहीं है। वीडियो में देखें 14 New Apple Products


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.