---विज्ञापन---

Google, मेटा और सैमसंग के बाद AI की रेस में एप्पल, WWDC 2024 में दे सकता है बड़ा तोहफा!

Apple New Generative AI Features: क्या आप जानते हैं जल्द ही Apple भी AI की रेस में उतरने वाला है जिसके साथ कंपनी नए Generative AI फीचर्स पेश कर सकती है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 8, 2024 15:21
Share :
Apple New Generative AI Features
Apple जल्द पेश कर सकता है Generative AI Features

Apple New Generative AI Features: पिछले कुछ समय से टेक वर्ल्ड में हर तरफ बस AI की ही बातें हो रही हैं लेकिन AI की रेस में Apple थोड़ा पिछड़ता नजर आ रहा है। जबकि Google, मेटा और यहां तक कि सैमसंग जैसे बड़े टेक दिग्गज और उसके कॉम्पिटिटर्स ने या तो अपने प्रोडक्ट में जेनेरिक एआई अपग्रेड लाने की घोषणा कर दी है या इसे जल्द ही पेश करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

AI का नाम क्यों नहीं ले रहा Apple?

पिछले साल सितंबर महीने में iPhone 15 सीरीज के हालिया लॉन्च के दौरान भी, Apple ने AI के बारे में कोई बात नहीं की जिसने कई एप्पल लवर्स को बड़ा झटका लगा था। हालांकि अब हाल ही में सामने आई कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि टेक दिग्गज इस साल WWDC 2024 में AI को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकता है।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें Apple GPT: Apple’s Secret AI Project “Ajax”

https://www.youtube.com/shorts/CmlCPStDyzM

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : कौन है Emily Pellegrini? जिसका आज हर कोई दीवाना

WWDC 2024 में आ सकते हैं AI फीचर!

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple जून में अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iPhone समेत अपने कई प्रोडक्ट्स में जेनरेटिव AI-बेस्ड टूल की एक सीरीज पेश कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि Apple नए iOS सॉफ्टवेयर अपडेट यानी iOS 18 के साथ अपनी ऑल न्यू जेनरेटिव AI सभी के लिए रोल आउट कर सकता है।

वीडियो से भी जानें एप्पल के Generative AI Features

ये भी पढ़ें : Whatsapp का बदल सकेंगे Look, जानिए कैसे

क्या कुछ होगा खास?

इन नए AI-बेस्ड अपडेट में एप्पल कोर ऐप्स के लिए ऑटो समरी और ऑटो कम्पलीट जैसे शानदार फीचर्स पेश कर सकता है। AI को Apple Music जैसी सर्विस और Siri को नया रूप देना के लिए भी यूज किया जा सकता है। साथ ही क्रिएटर्स के लिए कंपनी नए AI-बेस्ड टूल भी  पेश कर सकती है। 2023 की शुरुआत में एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि ऐप्पल चुपचाप अपने “अजाक्स” लैंग्वेज मॉडल की टेस्टिंग कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 08, 2024 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें