TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

चुटकियों में मिलेगा खोया वॉलेट और चाबी! Apple का नया AirTag भारत में लॉन्च, अब और दूर से देगा सिग्नल

Apple ने AirTag का नया Generation 2 भारत में उतार दिया है. लंबी Bluetooth रेंज, 50% ज्यादा तेज स्पीकर और नई Ultra Wideband चिप के साथ अब चाबियां या वॉलेट ढूंढना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.

Apple AirTag Gen 2 भारत में लॉन्च. (Photo-Apple)

Apple AirTag Generation 2: Apple ने भारत में AirTag का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. Apple AirTag Generation 2 अब पहले से ज्यादा ताकतवर बन गया है, जिसमें लंबी Bluetooth रेंज, ज्यादा तेज आवाज वाला स्पीकर और नया Ultra Wideband चिप दिया गया है. कंपनी का दावा है कि अब यूजर्स अपने जरूरी सामान को पहले से कहीं ज्यादा आसानी और तेजी से ढूंढ पाएंगे.

भारत में Apple AirTag Generation 2 लॉन्च

Apple ने AirTag Generation 2 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. यह नया AirTag उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो अक्सर अपनी चाबियां, वॉलेट या अन्य जरूरी चीजें भूल जाते हैं. बेहतर Precision Finding और नए साउंड चाइम की मदद से यह ट्रैकर अब छुपी हुई चीजों को ढूंढना और आसान बना देता है.

---विज्ञापन---

नई Ultra Wideband चिप की ताकत

---विज्ञापन---

नए AirTag में सेकेंड जनरेशन Ultra Wideband चिप दी गई है. यही चिप iPhone 17 सीरीज, iPhone Air, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 में भी मौजूद है. इस चिप की मदद से Precision Finding फीचर पहले से ज्यादा सटीक हो गया है और यूजर्स अपने खोए हुए सामान को 50 प्रतिशत ज्यादा दूरी से ढूंढ सकते हैं.

Bluetooth रेंज और स्पीकर में बड़ा अपग्रेड

Apple AirTag Generation 2 में अपग्रेडेड Bluetooth चिप दी गई है, जिससे आइटम को ज्यादा दूरी से लोकेट किया जा सकता है. इसके साथ ही नया AirTag पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा तेज आवाज करता है. कंपनी के अनुसार अब यूजर अपने AirTag की आवाज को पहले से दोगुनी दूरी तक सुन सकते हैं.

Apple Watch से भी मिलेगा Precision Finding सपोर्ट

पहली बार AirTag के साथ Apple Watch का Precision Finding सपोर्ट भी दिया गया है. Apple Watch Series 9 या उससे नए मॉडल और Apple Watch Ultra 2 या उससे ऊपर के वर्जन से अब यूजर्स सीधे अपने AirTag को ढूंढ सकते हैं.

Share Item Location फीचर का फायदा

नया AirTag iOS के Share Item Location फीचर के साथ पूरी तरह काम करता है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने खोए हुए सामान की लोकेशन भरोसेमंद थर्ड पार्टी, जैसे एयरलाइंस, के साथ अस्थायी और सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं. इससे लेट या खोए हुए लगेज को ढूंढना आसान हो जाता है.

iPhone और iPad के लिए जरूरी शर्तें

Apple AirTag Generation 2 को इस्तेमाल करने के लिए iOS 26 या उससे नए वर्जन वाला iPhone या iPadOS 26 या उससे नया वर्जन वाला iPad जरूरी है. इसके अलावा यूजर का Apple Account होना चाहिए और iCloud में Find My फीचर ऑन होना जरूरी है.

कितनी है कीमत और क्या है उपलब्धता 

नया AirTag apple.com और Apple Store ऐप पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह जल्द ही Apple Store और Apple Authorised Resellers पर भी मिलने लगेगा. AirTag का सिंगल पैक 3,790 रुपये और चार का पैक 12,900 रुपये में उपलब्ध है.

पर्सनलाइज्ड एन्ग्रेविंग का ऑप्शन

ग्राहक चेकआउट के दौरान AirTag पर फ्री में पर्सनलाइज्ड एन्ग्रेविंग भी करवा सकते हैं. इसके अलावा Apple का FineWoven Key Ring fox orange, midnight purple, navy, moss और black कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 3,900 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें- Siri की गलती से Apple को चुकाना पड़ा रहे 869 करोड़, जानें किन यूजर्स को मिल रहा पैसा


Topics:

---विज्ञापन---