---विज्ञापन---

Apple जल्द लॉन्च करेगा iOS 17, मिलेंगे iPhones में ये नए फीचर्स भी

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अगले माह होने वाले WWDC 2023 कीनोट के दौरान iOS 17 लॉन्चिंग की घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए ओएस में कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे जिन्हें सबसे पहले बीटा यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें iPhones के लिए भी कई अपडेट्स जोड़े जाएंगे। जानिए इन नए फीचर्स […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: May 18, 2023 15:11
Share :
Apple, iphone, iphone new features, gadget news

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अगले माह होने वाले WWDC 2023 कीनोट के दौरान iOS 17 लॉन्चिंग की घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए ओएस में कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे जिन्हें सबसे पहले बीटा यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें iPhones के लिए भी कई अपडेट्स जोड़े जाएंगे। जानिए इन नए फीचर्स और अपडेट्स के बारे में

iOS 17 में वॉलेट ऐप को भी अपडेट किया जा रहा है। इसमें पूरी तरह से रिडिजाईन किया जाएगा और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। मौजूदा ऐप में एप्पल पे और एप्पल कार्ड सेविंग्स जैसी सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा। नए ओएस में Next-Generation CarPlay ऐप होगा जो मल्टीपल डिस्प्ले, विडजेट्स के साथ-साथ क्लाईमेट कंट्रोल और एफएम रेडियो जैसी फीचर्स भी उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि यह ऐप एक्यूरा, ऑडी, फोर्ड, होंडा, जगुआर, लैंड रोवर, मर्सीडिज बेंज, निसान, पोर्श, वोल्वो को सपोर्ट करेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Croma Apple Days Sale: आईफोन, आईपैड समेत कई एप्पल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट! जानिए डील्स

इसी तरह एक नया ऐप iMessage संपर्क कुंजी सत्यापन उन उपयोगकर्ताओं को अनुमति देता है जो “असाधारण डिजिटल खतरों” का सामना करते हैं, जैसे पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी, यह सत्यापित करने के लिए कि वे केवल उन्हीं लोगों के साथ संदेश भेज रहे हैं जिन्हें वे चाहते हैं। नए ओएस के लिए Journal App को भी डवलप किया जा रहा है। इस संबंध में अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी है। इनके साथ ही नए iOS 17 में यूजर्स के मूड और इमोशन्स को ट्रैक करने के लिए भी सुविधा दी जा रही है।

---विज्ञापन---

इनके अलावा भी कई नए ऐप्स iOS 17 में जोड़े जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस संबंध में WWDC 2023 keynote में बड़ी घोषणा कर सकती है।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: May 18, 2023 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें