---विज्ञापन---

Apple iPad Air और iPad Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ  

Apple Let Loose Event 2024 : एप्पल ने आज चार नए आईपैड लॉन्च कर दिए हैं जिसमें नए चिपसेट के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। साथ ही कंपनी ने कुछ एसेसरीज को भी पेश किया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 7, 2024 23:37
Share :
Apple Let Loose Event 2024

Apple Let Loose Event 2024: एप्पल ने आज यानी मंगलवार 7 मई को अपने चार नए आईपैड लॉन्च कर दिए हैं। iPad Air को कंपनी ने 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में पेश किया है जो फास्ट चिपसेट के साथ आते हैं। जबकि iPad Pro में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जी हां, कंपनी ने इस बार आईपैड प्रो को 11 और 13 इंच के स्क्रीन साइज में नई M4 चिपसेट के साथ पेश किया है।

सबसे पतला iPad

कंपनी ने इन्हें रीडिजाइन किया है, हालांकि ये अभी भी कुछ हद तक पिछले मॉडल जैसे दिख रहे हैं लेकिन कंपनी का दावा है कि नया iPad Pro लाइनअप अब तक का सबसे पतला iPad है। नए टैबलेट के साथ, Apple ने मैजिक कीबोर्ड और Apple पेंसिल को भी पेश किया है। पेंसिल में कंपनी ने कुछ नए सेंसर ऐड किए हैं और इसे एप्पल पेंसिल प्रो नाम दिया है।

iPad Pro

iPad Pro में मिलती है पावरफुल चिपसेट  

नए iPad Pro के अंदर सबसे पावरफुल M4 चिपसेट देखने को मिल रहा है, Apple का कहना है कि नया टैबलेट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो वीडियो बनाते हैं और मल्टीमीडिया कंटेंट देखने के शौकीन हैं। कुल मिलाकर, नया चिपसेट iPad Pro को सबसे पावरफुल डिवाइस बना देता है।

ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

हालांकि M4 के अलावा कंपनी ने iPad Pro पर एक नया OLED डिस्प्ले भी पेश किया है। Apple नए डिस्प्ले को Ultra XDR डिस्प्ले कह रहा है। कंपनी का कहना है कि बेहतर ब्राइटनेस से लेकर आप टैबलेट पर हाई क्वालिटी में शानदार कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

परफॉर्मेंस और हीट सिंक को किया बेहतर

इसके अलावा, कंपनी ने डिजाइन में बदलाव किया है। iPad Pro 13-इंच सिर्फ 5.3 मिमी पतला है जबकि iPad Pro 11-इंच 5.1 मिमी पतला है। Apple का यह भी कहना है कि iPad Pro में परफॉर्मेंस और हीट सिंक को बेहतर करने के लिए इसमें एक ग्राफीन लेयर ऐड की  है।

इस बीच, iPad Air में M2 चिपसेट मिल रहा है जिसे 11-इंच और बिल्कुल नए 13-इंच में पेश किया है। शानदार लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ कंपनी ने इसमें कुछ AI कैपेबिलिटीज और नई एक्सेसरीज सपोर्ट को जोड़ा है।

iPad Air की भारत में कीमत  

भारत में नए iPad Air को स्टारलाइट, स्पेस ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर में पेश किया गया है। 11-इंच iPad Air की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 13-इंच iPad Air की कीमत 79900 रुपये है। iPad Air को आज से भारत में ऑर्डर किया जा सकता है, जबकि डिलीवरी और स्टोर के जरिए इसकी पहली सेल 15 मई से शुरू होगी।

iPad Pro की भारत में कीमत  

इस बीच, iPad Pro के 11-इंच वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है जबकि 13 इंच वेरिएंट 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। जहां आईपैड एयर 128 जीबी स्टोरेज से शुरू होता है जबकि आईपैड प्रो में 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। वहीं, नए मैजिक कीबोर्ड की भारत में कीमत 29,900 रुपये है। जबकि पेंसिल प्रो का प्राइस 11,900 रुपये है।

First published on: May 07, 2024 09:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें