---विज्ञापन---

करोड़ों Apple फैंस के लिए Good News! सस्ते iPhone समेत हो सकती हैं 3 बड़ी घोषणाएं

Apple New Upcoming Products: करोड़ों Apple फैंस के लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही सस्ते iPhone समेत 3 बड़ी घोषणाएं कर सकती है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 12, 2025 15:06
Share :
Apple New Upcoming Products

Apple New Upcoming Products: पिछले कुछ वक्त से एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन, iPhone SE 4 काफी ज्यादा चर्चा में है। पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ये फोन 11 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, ये अनुमान थोड़े गलत साबित हुआ है और ऐसा लग रहा है कि लॉन्च में थोड़ी देरी हो सकती है। Apple विश्लेषक मार्क गुरमन ने महीने की शुरुआत में कहा था कि iPhone SE 4 इस सप्ताह लॉन्च होगा, लेकिन अब नई रिपोर्ट में उन्होंने दावा किया है कि अब लॉन्च अगले हफ्ते हो सकता है।

iPhone SE 4 अगले हफ्ते तक पेश किया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि Apple विश्लेषक के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अगले कुछ दिन Apple के लिए काफी व्यस्त रहेंगे। गुरमन के अनुसार, कल एक ‘स्माल अनाउंसमेंट’ भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

मार्क गुरमन ने यह नहीं बताया कि घोषणा किस बारे में होगी लेकिन उनका कहना है कि इस शुक्रवार को Apple Vision Pro से संबंधित कोई घोषणा हो सकती है। इसके अलावा, उनका यह भी दावा है कि M4 MacBook Air, जो कि Apple का एक और डिवाइस है, जिसके बारे में बहुत उम्मीदें हैं, अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जाएगा। अगर गुरमन की प्रिडिक्शन्स सच होती हैं, तो आने वाले कुछ हफ्तों में Apple से बहुत कुछ उम्मीद की जा सकती है।

Beats Powerbeats Pro 2 लॉन्च

हालांकि इससे पहले एप्पल ने मंगलवार को Beats Powerbeats Pro 2 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन खास ईयरबड्स को एथलीट्स के लिए डिजाइन किया है और इनमें एक खास फीचर है, जो एक हार्ट रेट सेंसर है जो हर बड को वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट को मॉनिटर करने और रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। ईयरबड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ एक्टिव नॉइज कैंसलेशन यानी ANC भी मिल रहा है। Powerbeats Pro 2 की कीमत 29,900 रुपये है।

Apple iPhone SE 4

इस बार एप्पल अपने सबसे सस्ते iPhone में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अपने रेगुलर छोटे फॉर्म फैक्टर से हटकर iPhone 14 जैसा डिजाइन अपनाने जा रही है। माना जा रहा है कि किफायती iPhone में टच आईडी होम बटन की जगह फेसआईडी दी जाएगी और इसमें 4.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन की जगह 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। iPhone SE 2025 में iPhone SE 3 के 12 मेगापिक्सल वाले कैमरे की जगह 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ कुछ बड़े कैमरा अपग्रेड भी किए जा सकते हैं। फ्रंट कैमरे में 24 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : लाखों iPhone यूजर्स के लिए Apple ने जारी किया नया अपडेट, गलती से भी न करें इग्नोर

A18 चिप और मिल सकते हैं AI फीचर्स

इस बार सस्ते iPhone का डिजाइन हाल के iPhones जैसा ही होने की उम्मीद है, न कि iPod जैसा गोल किनारे वाला डिजाइन जो काफी पुराना लगता है । हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फोन में डायनामिक आइलैंड होगा या नहीं, लेकिन कई लीक्स से पता चलता है कि फोन 8GB रैम के साथ Apple A18 चिप पर चलेगा और Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 12, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें