---विज्ञापन---

Apple iPhone 15 का नया डिजाइन लीक, इमेज में USB-C पोर्ट के साथ दिखा फोन!

Apple iPhone 15 Render Leaked: आईफोन 14 के लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों को आईफोन 15 के आने का इंतजार है। इसे लेकर कई महीनों से अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही हैं। इनमें फोन की कीमत से लेकर डिजाइन तक की जानकारियां शामिल हैं। और पढ़िए –Vivo V27 Series जल्द होने वाला है भारत […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 24, 2023 11:38
Share :
Apple iPhone 15 Render Leak, Apple iPhone 15 Render, Apple iPhone 15, iphone 15

Apple iPhone 15 Render Leaked: आईफोन 14 के लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों को आईफोन 15 के आने का इंतजार है। इसे लेकर कई महीनों से अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही हैं। इनमें फोन की कीमत से लेकर डिजाइन तक की जानकारियां शामिल हैं।

और पढ़िए –Vivo V27 Series जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानिए ये 5 खास बातें…

उम्मीद है कि Apple 2023 के सितंबर तक अपनी अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन लाइनअप, आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) को लॉन्च कर सकता है। आगामी आईफोन 15 सीरीज में विभिन्न मॉडलों के बारे में अफवाहें पहले ही इंटरनेट पर आनी शुरू हो गई हैं।

Apple iPhone 15 Render Leaked 

9to5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार वैनिला iPhone 15 मॉडल के लिए 3D CAD फ़ाइलों ने कुछ विशेषताओं और डिज़ाइन परिवर्तनों का खुलासा किया है जो कि क्यूपर्टिनो-आधारित तकनीकी दिग्गज अपने अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन के लिए योजना बना सकते हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इयान ज़ेल्बो ने इन CAD फ़ाइलों को शुरुआती रेंडर में बदल दिया जो अब इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। लेटेस्ट रेंडर के अनुसार वैनिला iPhone 15 मॉडल में पायदान को बदलकर एक डायनामिक आइसलैंडको अपनाने की संभावना है।

 iPhone 15 Render

इस फीचर को कंपनी ने 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 Pro मॉडल्स में पेश किया था। डायनेमिक आइलैंड में स्क्रीन के टॉप पर ऑवल शेप का कटआउट शामिल है। कट-आउट फ्रंट कैमरा और फेस आईडी सेंसर को छुपाता है। डायनेमिक आइलैंड फीचर को चारों आईफोन 14 मॉडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

और पढ़िए –iPhone 14 Plus समेत सस्ते हुए Apple के कई प्रोडक्ट्स! जानें कहां और कैसे उठाएं फायदा?

लेटेस्ट रेंडर से यह भी पता चला है कि iPhone 15 USB-टाइप C चार्जिंग पोर्ट को भी अपनाएगा। USB-C न केवल अधिक बहुमुखी और संगत (लाइटनिंग की तुलना में) है, बल्कि तेज चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर स्पीड को भी सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, कंपनी स्टैंडर्ड iPhone मॉडल के लिए अपने क्लासिक डुअल कैमरा सेटअप को बरकरार रख सकती है और प्रो मॉडल के लिए ट्रिपल कैमरा और LiDAR सेटअप को अनन्य रख सकती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 23, 2023 03:02 PM
संबंधित खबरें