TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Apple की उम्मीदों पर फिरा पानी! iPhone 14 सीरीज की डिमांड कम, जानें वजह

Apple iPhone 14 Demand Ditches: एप्पल ने हाल ही में अपना नया मॉडल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च किया है, जिसे लेकर कंपनी को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, अब इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कंपनी को उम्मीद थी कि उनका लेटेस्ट मॉडल आईफोन 14 (Apple iPhone 14 Sale) काफी ज्यादा बिकेगा, लेकिन इसका उल्टा […]

Apple iPhone 14 Demand Ditches: एप्पल ने हाल ही में अपना नया मॉडल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च किया है, जिसे लेकर कंपनी को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, अब इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कंपनी को उम्मीद थी कि उनका लेटेस्ट मॉडल आईफोन 14 (Apple iPhone 14 Sale) काफी ज्यादा बिकेगा, लेकिन इसका उल्टा ही होता नजर आ रहा है। आईफोन 14 के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल (Flipkart Amazon Sale) शुरू हो गई। ऐसे में पिछले मॉडल्स आईफोन 11 (iPhone 11), आईफोन 12 (iPhone 12) और आईफोन 13 (iPhone 13) की कीमतों में काफी कटौती हुई। ऐसे में लोगों का झुकाव आईफोन 14 की ओर नहीं बल्कि आईफोन 13 और आईफोन 12 की ओर ज्यादा दिखा। रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 सीरीज के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि कंपनी को अंदाजा हो गया है कि लोगों द्वार आईफोन 14 सीरीज को ज्यादा भाव नहीं मिलने वाला है। अभी पढ़ें  Jio Phone 5G Features Leak: जियो के पहले 5जी फोन के फीचर्स लीक! जानिए क्या मिलेगा खास

आईफोन 13 नहीं है आईफोन 14 से अलग!

लोगों द्वारा आईफोन 14 को भाव ना देने की एक वजह है कि आईफोन 13 इससे ज्यादा अलग नहीं है। दोनों फोन लगभग एक जैसे हैं। एप्पल के लेटेस्ट आईफोन 14 में पुराने मॉडल आईफोन 13 जैसा ही डिजाइन है। साथ ही कई फीचर्स हैं जो पुराने वाले मॉडल की तरह ही हैं।

आईफोन 14 की सेल कम होने का कारण क्या है?

आईफोन 13 के डिजाइन, प्रोसेसर और डिस्प्ले की तरह आईफोन 14 है। इसमें आईफोन 13 जैसा ही कैमरा कॉन्फिग्रेशन है। दोनों के अंतर की बात करें तो बस इतना है कि आईफोन 13 को साल 2021 में पेश किया गया था और आईफोन 14 को साल 2022 में लॉन्च किया गया है। अभी पढ़ें – WhatsApp Users हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

आईफोन 14 और आईफोन 13 की कीमत

आईफोन 14 और आईफोन 13 में एक बड़ा अंतर कीमत का भी है। ऐसे में आईफोन 14 को आईफोन 13 (2022) का भी नाम देना गलत नहीं हो सकता है। अभी भी लोगों की नजर में आईफोन 13 को लेटेस्ट मॉडल की गिनती में गिना जा रहा है। ऐसे में जब फोन की कीमत कम हुई तो लोगों ने आईफोन 14 को खरीदने से बेहतर आईफोन 13 को खरीदना ज्यादा पसंद किया।

 डिमांड कम 

एक रिपोर्ट की मानें तो एप्पल को उम्मीद के मुताबिक डिमांड कम मिली है। ऐसे में कंपनी ने सप्लायर्स को अधिक यूनिट्स के प्रोडक्शन से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले आईफोन 14 के 9 करोड़ यूनिट्स आने वाले थे, लेकिन अब 60 लाख से अधिक आईफोन 14 का ही प्रोडक्ट्शन करेगी। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.