---विज्ञापन---

Apple iPhone 13 और iPhone 14 पर ऑफर्स की लहर; यहां मिल रही है हजारों की छूट

Apple iPhone 13 and iPhone 14 Price Discounts: आईफोन 13 या आईफोन 14 खरीदने का प्लान है? तो आप इन्हें ऑफर्स का फायदा उठाकर सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 27, 2023 12:33
Share :
Iphone 13 and iphone 14 pro max, Iphone 13 and iphone 14 camera, Iphone 13 and iphone 14 specs, iphone 13 vs iphone 15, iphone 13 pro, iphone 14 plus, iphone 13 vs iphone 14 size, iphone 14 vs iphone 15, Iphone 13, iphone 14, Amazon Cyber Monday Deals, black friday sale

Apple iPhone 13 and iPhone 14 Price Discounts: भले ही मार्केट में आईफोन 15 की एंट्री हो चुकी है, लेकिन अभी भी एप्पल के पुराने मॉडल आईफोन 13 और आईफोन 14 को खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। फेस्टिवल सेल के दौरान कई ग्राहकों ने ऑफर्स का फायदा उठाते हुए आईफोन को खरीदने का सपना पूरा किया लेकिन कुछ ग्राहक अपने कम बजट के कारण इसे खरीद न सके। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो पिछले दिनों चलीं सेल्स का फायदा नहीं उठा सके, तो अभी भी आपके पास आईफोन 13 और आईफोन 14 को सस्ते दाम में खरीदने का मौका है।

इन दिनों ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale 2023) और अमेजन साइबर मंडे डील्स (Amazon Cyber ​​Monday Deals 2023) चल रही है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। आईफोन 13 और आईफोन 14 को आप असल कीमत से काफी कम में खरीद सकते हैं। आइए आईफोन 13 और आईफोन 14 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

---विज्ञापन---

iPhone 13 Price Discounts & Offers

आईफोन 13 की बात करें तो आप इसे ऑफर्स के जरिए भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन सेल के दौरान आईफोन 13 को सीधा 25 प्रतिशत छूट के साथ लिस्ट किया गया है। iPhone 13 (128GB) को आप 69,900 रुपये की जगह 52,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कार्ड ऑफर्स से भी छूट का फायदा पा सकते हैं। EMI ऑप्शन के जरिए भी आईफोन 13 को खरीदने का मौका मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- सावधान! Google Search करते हैं तो जरूर ध्यान रखें 5 बातें, वरना जुर्माने के साथ होगी जेल

अगर आपके पास एक पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज करके भी आप छूट का फायदा पा सकते हैं। आईफोन 13 पर 34,500 रुपये तक का एक्सचेंज छूट दिया जा रहा है। इतने रुपये तक की छूट पाने के लिए एक अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला फोन होना चाहिए।

iPhone 14 Price Discounts & Offers

बात करें अगर आईफोन 14 की तो इसे भी आप सेल के दौरान सस्ते में खरीद सकते हैं। अमेजन के जरिए आईफोन 14 को असल कीमत से कम में खरीदा जा सकता है। आप Apple iPhone 14 (128 GB) को 79,900 रुपये की जगह 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर सीधा 22 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- Google इन Gmail Accounts को करने जा रहा है बंद, 1 December से पहले सेव कर लें डेटा

बैंक ऑफर के जरिए भी आप छूट का फायदा पा सकते हैं। जबकि, एक्सचेंज ऑफर की मदद से 34,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। बस इसके लिए फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और वो लेटेस्ट मॉडल में आने वाला फोन होना चाहिए।

वीडियो में आईफोन 13 और आईफोन 14 में अंतर जानिए

 

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 27, 2023 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें