TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Apple का पिटारा फिर खुला, आईफोन 15 समेत ये नए गैजेट्स लॉन्च; जानें भारत में कितनी कीमत?

Apple Event 2023: टेक दिग्गज एप्पल का वंडरलस्ट नामक कार्यक्रम 12 सिंतबर को रात 10.30 बजे IST पर शुरू हुआ। इस इस कार्यक्रम को कैलिफोर्निया के ऐप्पल पार्क से लाइव स्ट्रीम किया गया। इस दौरान कंपनी की ओर से अपने 7 नए प्रोडक्ट्स को पेश किया गया जिनमें आईफोन का अगला नया मॉडल और वॉच […]

Apple Event 2023: टेक दिग्गज एप्पल का वंडरलस्ट नामक कार्यक्रम 12 सिंतबर को रात 10.30 बजे IST पर शुरू हुआ। इस इस कार्यक्रम को कैलिफोर्निया के ऐप्पल पार्क से लाइव स्ट्रीम किया गया। इस दौरान कंपनी की ओर से अपने 7 नए प्रोडक्ट्स को पेश किया गया जिनमें आईफोन का अगला नया मॉडल और वॉच की सीरीज शामिल हैं। आइए जानते हैं कि Apple के पिटारे में क्या-क्या नया गैजेट जुड़ा है और भारत में इनकी कीमत कितनी हो सकती है।

एप्पल के ये 7 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च

एप्पल की ओर से आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series), एप्पल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch Series 9) और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा एप्पल ने इवेंट में ईयरफोन के साथ अपने AirPods Pro (दूसरी पीढ़ी) के ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) के एक लेटेस्ट वर्जन की भी घोषणा की है। ये भी पढ़ें- Apple की iPhone 15 सीरीज और Watch 9 लॉन्च, जानें दमदार फीचर

Apple New Products Launch Price

  1. आईफोन 15 (iPhone 15) की कीमत 79,900 रुपये है।
  2. आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) की कीमत 89,900 रुपये है।
  3. आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) की कीमत 134900 रुपये है।
  4. आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) की कीमत 1,59,900 रुपये है।
  5. एप्पल वॉच एसई (Apple Watch SE) की कीमत 29,900 रुपये है।
  6. एप्पल वॉच 9 (Apple Watch 9) की कीमत 41,900 रुपये है।
  7. एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) की कीमत 89,900 रुपये है।

जल्द मिलेगा अगला ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट

इन सबके साथ ही एप्पल ने अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स को लेकर भी ऐलान किया है। iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और Apple TV के लिए इन अपडेट्स को जल्द जारी किया जा सकता है। उम्मीद है कि iOS 17, iPadOS 17, watchOS 10, tvOS 17, macOS 14, और macOS Sonoma जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स वैश्विक स्तर पर उपयोगकर्ताओं के लिए जल्द पेश हो सकेंगे। ये भी पढ़ें- Apple iPhone Models: 16 साल में कितना बदला आईफोन, जानें 2007 से 2023 तक का सफर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.