---विज्ञापन---

Apple की iPhone 15 सीरीज और Watch 9 लॉन्च, जानें दमदार फीचर

Apple Launch Event 2023 Wonderlust Live Updats: Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 और Apple Watch सीरीज 9 को लॉन्च कर दिया है। दिग्गज टेक कंपनी ने नए Apple Watch Ultra 2 मॉडल का भी प्रदर्शन किया। iPhone 15 में डायनामिक आइलैंड नॉच और 48MP कैमरा है। नई स्मार्टवॉच बेहतर बैटरी बैकअप और डबल […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 13, 2023 13:04
Share :
Apple Launch Event 2023, Wonderlust, iPhone 15, Watch Series 9
Apple Watch Series 9

Apple Launch Event 2023 Wonderlust Live Updats: Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 और Apple Watch सीरीज 9 को लॉन्च कर दिया है। दिग्गज टेक कंपनी ने नए Apple Watch Ultra 2 मॉडल का भी प्रदर्शन किया। iPhone 15 में डायनामिक आइलैंड नॉच और 48MP कैमरा है। नई स्मार्टवॉच बेहतर बैटरी बैकअप और डबल टैप समेत कई शानदार फीचर से लैस है। ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 में बेहतर बैटरी और डिस्प्ले ब्राइटनेस है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल लॉन्च के साथ ही iPhone 15 भारत में तुरंत मिलना शुरू हो जाएगा।

पांच रंगों में iPhone 15

iPhone 15 में पूरे दिन की बैटरी लाइफ है। iPhone 15 Plus में बड़ी, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है। Apple ने iPhone 15 को आकर्षक गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग के विकल्पों में पेश किया है।

---विज्ञापन---

ऐप्पल वॉच सीरीज 9 पैकेजिंग को नया रूप दिया गया है, अब इसे पूरी तरह से फाइबर-आधारित सामग्रियों से बनाया गया है। इसमें यूजर्स को एस-9 चिप देखने को मिलेगी। इसमें कॉर्बन का इस्तेमाल कम किया गया है। कंपनी का दावा है कि ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 के कार्बन फ़ुटप्रिंट में उल्लेखनीय 78 प्रतिशत की कमी आई है।

ये भी पढ़ें- Apple iPhone Models: 16 साल में कितना बदला आईफोन, जानें 2007 से 2023 तक का सफर

---विज्ञापन---

आ गया Type C पोर्ट

कंपनी ने USB Type C दिया है। कंपनी ने इस पोर्ट के साथ iPhone 15 को भी लॉन्च किया है। वही केबल Mac, iPad, iPhone और यहां तक कि AirPods Pro 2nd जनरेशन को भी चार्ज कर सकती है, जिसे अब नए USB C कनेक्टर के साथ अपडेट किया गया है।

यूरोपीय संघ ने 2024 के अंत तक क्षेत्र में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोन, टैबलेट और कैमरों को यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस करना अनिवार्य कर दिया है।

यहां देखें लॉन्चिंग का VIDEO

यह भी पढ़ें: वो 5 कारण, जिनकी वजह से Apple का गैजेट्स रखने को स्टेट्स सिंबल मानते हैं यूजर्स?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 12, 2023 11:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें