---विज्ञापन---

गैजेट्स

Android यूजर्स सावधान! एक क्लिक और बन जाएगा नकली बैंक कार्ड…खाता खाली!

अगर आप भी Android स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इन दिनों एक बड़ा स्कैम चल रहा है जहां एक क्लिक पर आपके बैंक कार्ड का स्कैमर्स क्लोन बना रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Author Published By : Sameer Saini Updated: Aug 24, 2024 07:43
NGate Malware Phishing Attacks

NGate Malware Phishing Attacks: आजकल, हमारा जीवन स्मार्टफोन के इर्द-गिर्द घूमता है। हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, बैंकिंग करते हैं और अपनी निजी जानकारी को अपने फोन पर स्टोर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका यह स्मार्टफोन ही आपके लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है। हैकर्स लगातार नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं जिनसे वे आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकें और आपके बैंक खाते को लूट सकें। हाल ही में, एक नए तरह का साइबर स्कैम सामने आया है, जो सिर्फ एक क्लिक में आपके बैंक कार्ड को क्लोन कर सकता है। NGate नामक एक नया मैलवेयर आपके बैंक कार्ड की जानकारी चुरा सकता है और आपका पैसा चुरा सकता है।

कैसे होता है ये स्कैम?

यह धोखा आम तौर पर फिशिंग के जरिए किया जाता है। इस स्कैम में आपको एक मैसेज मिल सकता है जिसमें कहा गया है कि आपके बैंकिंग ऐप को अपडेट करने की जरूरत है। लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड हो जाएगा। बस इसके बाद मैलवेयर आपकी बैंकिंग डिटेल्स चुरा लेगा। हैकर आपके कार्ड का यूज करके खरीदारी कर सकते हैं या नकदी निकाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

Phishing Attacks

ये भी पढ़ें : Apple iPhone Bug: सावधान! ये 4 शब्द टाइप करते ही Crash और फ्रीज हो जाएगा आईफोन

---विज्ञापन---

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें: एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और इसे रेगुलर अपडेट करें।
  • टू -फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें: टू -फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देता है।
  • अपने डिवाइस और ऐप्स को अपडेट रखें: रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करें।
  • रिलायबल सोर्स से ऐप डाउनलोड करें: केवल Google Play Store जैसे रिलायबल सोर्स से ऐप डाउनलोड करें।
  • एडिशनल सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल: एक अच्छे एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
  • सावधान रहें और संदिग्ध लिंक या ऐप्स पर क्लिक न करें।

इन टिप्स को भी न करें इग्नोर

अगर आपको किसी अनजान सेंडर से आपके पर्सनल इनफार्मेशन के लिए कोई मैसेज मिलता है, तो सावधान रहें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने या ऐप डाउनलोड करने से पहले, सेंडर की आइडेंटिटी वेरीफाई करें। एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी और सिक्योरिटी की रक्षा करने में मदद कर सकता है। इन सुझावों का पालन करके, आप NGate और ऐसे अन्य मैलवेयर खतरों के शिकार होने का जोखिम काफी कम कर सकते हैं।

First published on: Aug 24, 2024 07:40 AM

संबंधित खबरें