---विज्ञापन---

Amazon vs Flipkart: रिपब्लिक डे से पहले Smartwatches पर ऑफर्स की बहार! मिल रही है 88% तक छूट

Best Smartwatch Under 3000: क्या आप भी इन दिनों एक नई Smartwatch खरीदने का सोच रहे हैं? तो बता दें Flipkart और Amazon Sale में इन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 13, 2024 14:13
Share :
Best Smartwatch Under 3000

Best Smartwatch Under 3000: आज से Flipkart और Amazon पर Republic Day Sale शुरू हो गई है। सेल के दौरान स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप सहित कई प्रोडक्ट्स आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं। फोन के अलावा सेल में सबसे धांसू डील्स स्मार्टवॉच पर देखने को मिल रही हैं। कुछ पर तो ई कॉमर्स प्लेटफार्म 88% तक डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। अगर आप भी काफी समय से एक नई Smartwatch खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं कुछ शानदार डील्स…

boAt Ultima Vogue Smart Watch

सेल में बोट अल्टिमा वोग स्मार्ट वॉच भी काफी सस्ते में मिल रही है। 73% डिस्काउंट के बाद आप इस वॉच को अमेजन से सिर्फ 2,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। वॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 3D कर्व डिजाइन मिलता है। खास बात यह है कि वॉच ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को भी सपोर्ट करती है जो इसे बार-बार वेक जेस्चर का यूज किए बिना होम स्क्रीन देखने की सुविधा देती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Social Media जरूरत है या लत?

Noise Colorfit Icon 2

सेल के दौरान Noise की Colorfit Icon 2 स्मार्टवॉच पर भी जबरदस्त डील मिल रही है। इसे आप इस वक्त 81% डिस्काउंट के बाद 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं। वॉच में 1.8 इंच की LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कालिंग और AI वॉयस असिस्टेंस का भी सपोर्ट मिलता है। स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड और 100+ वॉच फेस ऑफर करती है। यह डील फ्लिपकार्ट पर मिल रही है।

---विज्ञापन---

Fire-Boltt Ninja 3 Smartwatch

Republic Day Sale के दौरान ये स्मार्टवॉच 88% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 999 रुपये में मिल रही है। वॉच में 1.69 इंच का शानदार डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टवॉच में रियल टाइम 24*7 एसपीओ2, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, डायनेमिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड भी ऑफर करती है। यह डील आपको अमेजन पर मिल रही है।

ये भी पढ़ें : Google, पेटीएम के बाद अब ये कंपनियां करने जा रहीं छंटनी

Pebble Frost Pro

अगर आप एप्पल वॉच अल्ट्रा जैसी दिखने वाली एक सस्ती वॉच ढूंढ रहे हैं तो Pebble Frost Pro एक बेस्ट ऑप्शन है। जो सेल के दौरान 81% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 999 रुपये में मिल रही है। एडवांस्ड ब्लूटूथ कालिंग के साथ वॉच में 1.96 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें आपको 24×7 Health Suite, ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ज़ेन मोड और सेडेंटरी अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 13, 2024 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें