TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Amazon Sale: सस्ते हुए OnePlus से लेकर Samsung समेत कई महंगे फोन! जल्दी उठा लें फायदा

Amazon Sale: क्या आपको नया स्मार्टफोन खरीदना है? अगर हां, तो इसके लिए इंतजार किसका कर रहे हैं? अगर बजट कम है और इसलिए रुके हुए हैं तो अब आपके पास महंगे स्मार्टफोन को भी काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, अमेजन पर पिछले दिनों एक सेल चल रही थी […]

Amazon Sale: क्या आपको नया स्मार्टफोन खरीदना है? अगर हां, तो इसके लिए इंतजार किसका कर रहे हैं? अगर बजट कम है और इसलिए रुके हुए हैं तो अब आपके पास महंगे स्मार्टफोन को भी काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, अमेजन पर पिछले दिनों एक सेल चल रही थी जिसमें नया फोन काफी कम में खरीदा जा सकता था। अमेजन पर शुरू स्मार्टफोन समर सेल (Amazon Smartphone Summer Sale) में कई कंपनियों के फोन्स भारी डिस्काउंट के साथ मिलें, लेकिन ये सेल 19 मार्च को खत्म हो गई और उसके बाद भी फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं कि आप किन-किन स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीद सकते हैं।
OnePlus से लेकर Samsung समेत कई महंगे फोन हुए सस्ते!
अमेजन पर ओपो, सैमसंग, वनप्लस, आईकू, रेडमी समेत कई ब्रांड के फोन सस्ते (Amazon Sale Offers) में मिल रहे हैं। इन पर बेहतरी ऑफर्स उपलब्ध हैं जिनसे फोन की कीमत काफी कम हो सकती है।

Smartphone under 10000

अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो आप Samsung Galaxy M04 को खरीद सकते हैं। छूट के बाद फोन को 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, Redmi A1 को सिर्फ 5,899 रुपये में खरीदने का मौका है। आप चाहें तो Lava Yuva 2 Pro को भी 8 हजार से कम में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Redmi 10A को 7,849 रुपये, Realme Narzo 50i Prime को 7,799 रुपये और Realme 50A Prime को 9,249 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। और पढ़िए -Nothing Ear 2 होगा 22 मार्च को लॉन्च, पहले ही लीक हो गईं कई डिटेल्स!

Smartphone under 20000

अमेजन सेल के दौरान आप मिड रेंज स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं। यहां पर वनप्लस नोर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G) अपनी कीमत से कम में मिल रहा है, सिर्फ 18,999 रुपये में आप फोन को खरीद सकते हैं। आईक्यूओओ जेड6 लाइट 5जी (iQOO Z6 Lite 5G की कीमत यहां 14,499 रुपये, सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी (Samsung Galaxy M33 5G) की कीमत 13,999 रुपये और रेडमी नोट 12 (Redmi Note 12) की कीमत 16,999 रुपये है।

Premium Smartphone under 60000

आप अमेजन के जरिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। यहां पर वनप्लस 11आर (OnePlus 11R) 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आईक्यूओओ निओ 7 (iQOO Neo 7) को 28,499 रुपये, आईक्यूओओ (iQOO 11 5G) को 54,999 रुपये में खरीदने का मौका है। यहां पर सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra) को भी ऑफर्स के जरिए कम कीमत में खरीदा जा सकता है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.