---विज्ञापन---

Amazon से महिला ने की 50 हजार की Apple Watch ऑर्डर, बॉक्स खुलते ही उड़े होश!

Amazon Wrong Order Delivery: आजकल लोग समानों को मंगवाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। बाजार जाने से समय और पैसे दोनों की बर्बादी माने हुए लोगों की रूची ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ चुकी है। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए देश में फ्लिपकार्ट और अमेजन को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 12, 2023 13:56
Share :
Amazon fake watch scams, Tips to avoid buying fake watches on Amazon, Genuine vs. counterfeit watches on Amazon, Amazon seller selling fake watches, Reporting fake watches on Amazon,

Amazon Wrong Order Delivery: आजकल लोग समानों को मंगवाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। बाजार जाने से समय और पैसे दोनों की बर्बादी माने हुए लोगों की रूची ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ चुकी है। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए देश में फ्लिपकार्ट और अमेजन को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से गलत ऑर्डर डिलीवरी की खबरें सुर्खियों में हैं।

इस बार अमेजन से एक महिला ने खरीदारी करने के बाद इससे कुछ ना खरीदा जाए, ये कहते हुए एक ट्वीट किया है। इसके पीछे की वजह महिला का फुटा गुस्सा है। दरअसल, एक महिला ने अमेजन से एप्पल वॉच को ऑर्डर किया था, जिसका ऑर्डर पैक खोलकर वो हैरान रह गई।

---विज्ञापन---

ट्वीट कर महिला ने की शिकायत

सनाया नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अमेजन द्वारा भेजे गए गलत ऑर्डर की शिकायत की। महिला ने जानकारी दी कि उन्होंने 8 जुलाई को 50,900 रुपये में Apple Watch 8 ऑर्डर की थी, लेकिन बदलें में उन्हें गलत ऑर्डर दिया गया है।

Apple Watch की जगह मिली Fitlife Watch

8 जुलाई को ऑर्डर की गई वॉच की डिलीवरी महिला के पास 9 जुलाई को हो गई, लेकिन उसमें एप्पल वॉच 8 नहीं थी। महिला ने बताया कि ऑर्डर के पैकेट में ‘फिटलाइफ’ घड़ी दी गई। वहीं, अमेजन का कहना है कि उनके पास किसी रिफंड या एक्सचेंज की पेशकश नहीं की गई है।

---विज्ञापन---

महिला ने किया ये ट्वीट

महिला ने अपने ट्विटर पर लिखा कि “अमेजन से कभी भी ऑर्डर न करें!!! मैंने 8 जुलाई को @अमेज़ॅन से एक @एप्पल वॉच सीरीज 8 ऑर्डर किया। हालांकि, 9 तारीख को मुझे एक नकली ‘फिटलाइफ’ घड़ी मिली। कई कॉल के बावजूद, @AmazonHelp हिलने से इंकार कर देता है। अधिक जानकारी के लिए चित्र देखें।”

आपको बता दें कि कई यूजर्स ने भी अमेजन को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। किसी ने कहा कि वो अमेजन से खरीदारी करना पसंद नहीं करते हैं, तो कुछ का कहना है कि वो अमेजन से 10 हजार रुपये से ज्यादा का गैजेट्स खरीदना पसंद नहीं करते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 12, 2023 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें