---विज्ञापन---

Amazon Great Summer Sale जल्द होने वाली है शुरू, इन स्मार्टफोन से लेकर अन्य गैजेट्स पर मिलेगी 75% तक की छूट!

Amazon Great Summer Sale 2023: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां कैसे पीछे रह सकती हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही अपनी सेल के लिए लोगों के बीच चर्चाओं में रहती हैं। तरह-तरह के ऑफर्स और शानदार छूट के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को डील्स का फायदा देती हैं। अमेजन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 28, 2023 11:40
Share :
Amazon great summer sale india, amazon summer sale 2023, amazon great summer sale date, amazon great summer sale 2023 dates, upcoming sale on amazon,

Amazon Great Summer Sale 2023: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां कैसे पीछे रह सकती हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही अपनी सेल के लिए लोगों के बीच चर्चाओं में रहती हैं। तरह-तरह के ऑफर्स और शानदार छूट के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को डील्स का फायदा देती हैं।

अमेजन की बात करें तो प्लेटफॉर्म पर बहुत जल्द ग्रेट समर सेल की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान फोन, लैपटॉप, गैजेट्स, होम डिवाइजों समेत नए और पुराने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और डील पेश की जाएगी।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Lava Blaze 2 Review: सस्ते में देगा प्रीमियम एहसास! जानें कैसा है लावा ब्लेज 2

Amazon Great Summer Sale Date 2023

अमेजन ग्रेट समर सेल की शुरुआत 4 मई 2023 से होने वाली है। इस दौरान ब्रांड ने एक माइक्रो-साइट बनाए है जिसके मुताबिक मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सेल में बजट मोबाइल फोन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत 5,899 रुपये से शुरू होगी।

Amazon Great Summer Sale Offers

ऑफर्स की बात करें तो अमेजन ग्रेट समर सेल में नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर भी होंगे। अमेजन आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के कार्ड के यूज पर बैंक छूट भी प्रदान करेगा। ऐसे में ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10% तक की बचत होगी।

---विज्ञापन---

Amazon पर इन फोनों पर मिलेगी छूट

अमेजन ग्रेट समर सेल को लेकर बनी माइक्रो-साइट के मुताबिक एप्पल आईफोन 14 (Apple iPhone 14), आईक्यूओओ जेड7 5जी (iQOO Z7 5G) और सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी (Samsung Galaxy S20 FE 5G) छूट के साथ मिलेंगे।

इनके अलावा वनप्लस नोर्ड सीई लाइट 5जी (OnePlus Nord CE Lite 5G), रियलमी नार्जो एन55 (Realme Narzo N55), सैमसंग गैलेक्सी एम14 (Samsung Galaxy M14), लावा ब्लेज 2 (Lava Blaze 2), टेक्नो स्पार्क 10 5जी (Tecno Spark 10 5G), जैसे कई नए मॉडल्स भी शामिल हैं, जिन पर तगड़े ऑफर्स मिलेंगे।

लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर छूट

इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में लैपटॉप (Laptop) और स्मार्टवॉच (Smartwatch) शामिल हैं जिन्हें सेल के दौरान 75% तक की छूट के साथ बेचने की उम्मीद है। सेल के दौरान लैपटॉप 40 हजार रुपये तक की छूट, टैबलेट पर 60 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्टवॉच पर भी अधिक डिस्काउंट मिल सकेगा। इसके अलावा 1 लाख मुफ्त ईयरफोन भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Poco F5 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 SoC प्रोसेसर और भी बहुत कुछ!

Summer Essentials पर 60% तक की छूट

एसी, कूलर और रेफ्रिजरेटर समेत गर्मियों के लिए जरूरी सामान पर 60% तक की छूट दी जाएगी। पुराने टीवी को बदलकर नया टीवी खरीदने वालों को 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा होम और किचन अप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 28, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें