TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

लैपटॉप खरीदने का सुनहरा मौका! Amazon Great Indian Festival Sale में भारी छूट के साथ उपलब्ध

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में लैपटॉप पर भारी छूट मिल रही है। यहां सस्ते में उपलब्ध लैपटॉप की लिस्ट है।

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है। अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, वॉच सहित कई अन्य गैजेट्स पर बंपर छूट मिल रही है। यहां हम कुछ पावरफुल लैपटॉप की लिस्ट दे रहे हैं, जो अमेजन सेल के दौरान भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट है।

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: लैपटॉप पर धमाकेदार छूट

Dell Vostro 3520 (Intel Core i3, 11th Gen)

डेल का यह लैपटॉप इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।यह 8GB रैम और 512GB SSD के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है, जो बेहतर विजुअल अनुभव देता है।  यह आउट ऑफ द बॉक्स विंडोज 11 होम पर चलता है और McAfee मल्टी डिवाइस सिक्योरिटी का 15 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 41Wh की बैटरी है और इसका वजन 1.66kg है। अमेजन सेल के दौरान इस लैपटॉप को 44,524 रुपये के बजाय 35,990 रुपये में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है।

Acer Aspire Lite (Intel Core i3, 11th Gen)

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान एसर का यह लैपटॉप 27,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी एमआरपी 44,990 रुपये है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलते है। यह एसर लैपटॉप 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज से लैस है और हुड के तहत, इसमें Intel UHD इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ Intel Core i3-1115G4 CPU है। लैपटॉप का वजन 1.78 किलोग्राम है और यह 18.9mm मोटा है।

MSI Modern 14 (Intel Core i7, 12th Gen)

सेल में यह लैपटॉप 37%  की डिस्काउंट के साथ 49,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस लैपटॉप की एमआरपी 78,990 रुपये है। MSI Modern 14 में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 14 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है। एमएसआई मॉडर्न 14 इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ 12th जनरेशन के इंटेल कोर i7-1255U सीपीयू द्वारा संचालित है। यह 16GB रैम और 512GB NVMe SSD के साथ आता है। इस लैपटॉप का वजन 1.4 किलोग्राम है। यह भी पढ़ेंः लॉन्च डेट के बाद Oppo Find N3 Flip की कीमत का खुलासा, स्पेसिफिकेशन्स भी आए सामने

Xiaomi Notebook Ultra Max (Intel Core i5, 11th Gen)

शाओमी का यह लैपटॉप 11th Gen के Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है। प्रोसेसर को 6GB रैम और 512GB SSD के साथ जोड़ा गया है। इसमें 3.2K रिज़ॉल्यूशन वाला 15.6 इंच का डिस्प्ले है, जो बेहतर विजुअल अनुभव प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस पावरफुल लैपटॉप में इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह लैपटॉप 1.7 किलोग्राम भारी है। अमेजन सेल के दौरान शाओमी के इस लैपटॉप को 39 फीसदी की छूट के साथ 46,990 रुपये में लिस्ट किया गया है जबकि इसकी एमआरपी 76,999 रुपये है। नोटः आपको ध्यान होगा कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। ऐसे में अगर आप सस्ते में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो 15 अक्टूबर से पहले खरीद लें। साथ ही हम ये भी सलाह देते हैं कि लैपटॉप खरीदने से पहले एक बार अमजेन की आधिकारिक साइट पर जाकर ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.