Amazon Great Indian Festival: फेस्टीव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में शॉपिंग का क्रेज लोगों के बीच खास देखा जा रहा है। अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी प्रसिद्ध साइट पर भारी डिस्काउंट के साथ सेल की शुरुआत होने वाली है। अगर आप भी शॉपिंग करने के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं तो बहुत जल्द आप अपने विश लिस्ट के आईटम को सस्ते में खरीद सकेंगे।
दरअसल, अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) दोनों ही फेस्टीवल सेल (Festival Sale) शुरू करने की तैयारी में है। बात करें अमेजन की तो इसके प्लेटफॉर्म पर 23 सितंबर, 2022 से ग्रेट इंडियन फेस्टीवल सेल शुरू होने वाली है। इस दौरान फ्रिज, स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान छूट के साथ खरीदे जा सकते है।
अभीपढ़ें– Flipkart Big Billion Days Sale 2022: साल की सबसे बड़ी सेल की तारीखों का हुआ ऐलान, मिलेंगे ये बंपर ऑफर्स
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) में ओप्पो का स्मार्टफोन भी तगड़े ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। सेल के दौरान आप ओप्पो के स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि ओप्पो के किन-किन स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
ओप्पो ए54 (Oppo A54)
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ओप्पो ए54 को छूट के साथ बेचा जा सकता है। इस दौरान ये फोन 14,391 रुपये की जगह सिर्फ 9,391 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 6.51 इंच का डिस्प्ले होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी। फोन में सुरक्षा के तौर पर साइड फिंगरप्रिंट लॉक है।
ओप्पो ए15एस (Oppo A15s)
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ओप्पो ए15एस को सस्ते में बेचा जाएगा। इसे 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था जो 8,991 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। बात करें कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ओप्पो ए31 को 15,990 रुपये की जगह 10,791 रुपये में मिल सकता है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें