Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Amazon दिवाली धमाका ऑफर! लैपटॉप पर मिल रही है तगड़ी छूट, जानें डील

Amazon Great Indian Festival 2022: फ्लिपकार्ट की तरह अमेजन पर भी दिवाली सेल (Amazon Diwali Sale) चल रही है। 23 अक्टूबर तक अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल रहेगी। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं। इनमें लैपटॉप भी शामिल है जो भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। अगर आपका […]

Amazon Great Indian Festival 2022: फ्लिपकार्ट की तरह अमेजन पर भी दिवाली सेल (Amazon Diwali Sale) चल रही है। 23 अक्टूबर तक अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल रहेगी। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं। इनमें लैपटॉप भी शामिल है जो भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं तो जल्दी से लैपटॉप (Amazon Laptop Offers) पर मिल रही डील के बारे में जान लें।

Lenovo IdeaPad Slim 3 82KU017KIN

यह Lenovo IdeaPad Slim 3 मॉडल AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो AMD Radeon ग्राफ़िक्स के साथ एकीकृत है। इसमें 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ 15.5 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD की स्टोरेज है। लेनोवो के इस लैपटॉप पर 34 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही 18,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अभी खरीदें: 44,990 रुपये (एमआरपी 68,490 रुपये) अभी पढ़ें  iPhone 13 Pro Max पर धमाकेदार ऑफर्स! पाएं 18 हजार से ज्यादा की छूट

Acer Extensa 15 EX215-54 

अमेज़न एसर एक्स्टेंसा 15 EX215-54 पर 31 प्रतिशत की छूट के साथ-साथ 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसमें 15.6 इंच की फुल-एचडी टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है। हुड के तहत, यह लैपटॉप 11 वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पैक करता है, जो एकीकृत इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ मिलकर बनता है। इसमें 8GB DDR4 रैम समेत 512GB SSD स्टोरेज उपलब्ध है। अभी खरीदें: 40,000 रुपये (एमआरपी 57,999 रुपये)

Asus VivoBook 14 2021

Asus VivoBook 14 (2021) वर्तमान में 36 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत घटकर 46,990 रुपये हो जाती है। इस सौदे के साथ 16,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। आसुस के इस लैपटॉप में 220 निट्स ब्राइटनेस के साथ 14 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर है, जो इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ है। यह लैपटॉप 8GB DDR4 रैम, 256GB M.2 NVMe PCIe SSD स्टोरेज और 1TB HDD स्टोरेज से लैस है। अभी खरीदें: 46,990 रुपये (एमआरपी 72,990 रुपये)

HP 15s-gr0012AU

एचपी 15 के इस मॉडल को फिलहाल अमेजन से 21 फीसदी की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। पुराने लैपटॉप की अदला-बदली करने से इसकी कीमत में 14,500 रुपये तक की और कमी आ सकती है। इस लैपटॉप में 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ 15.6 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। हुड के तहत, यह एक AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर पैक करता है, जिसे एकीकृत AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ जोड़ा जाता है। इस मॉडल में 8GB DDR4 RAM, 256GB M.2 NVMe PCIe SSD स्टोरेज और 1TB HDD स्टोरेज है। अभी खरीदें: 37,999 रुपये (एमआरपी 48,294 रुपये) अभी पढ़ें Samsung Galaxy A24: आ रहा है सैमसंग का धांसू स्मार्टफोन, देखकर ही आ जाएगा आपका दिल!

Acer Aspire Vero AV15-51

आप एसर अस्पायर वेरो AV15-51 लैपटॉप को 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 18,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। ये एक पतला और हल्का लैपटॉप है जो 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से चलता है, साथ में एकीकृत इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स भी है। एसर का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 7.5 घंटे तक है। यह 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज पैक करता है। अभी खरीदें: 49,990 रुपये (एमआरपी 79,999 रुपये) अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.