TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

Amazon और Flipkart की Republic Day Sale में मिलेंगी ये पैसा वसूल डील्स, नहीं खरीदा तो पछताएंगे

Republic Day Sale 2026 में Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त ऑफर्स की बारिश हो रही है. iPhone 17 से लेकर 55 इंच स्मार्ट टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक भारी छूट में मिल रहे हैं. बैंक कार्ड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन इस सेल को और भी फायदेमंद बना रहे हैं.

Amazon-Flipkart की टॉप डील्स. (Photo- Freepik)

Amazon Flipkart Republic Day Sale Offers: अगर आप लंबे समय से iPhone, बड़ा स्मार्ट टीवी, नया फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो अब इंतजार खत्म होने वाला है. Amazon और Flipkart पर Republic Day Sale 2026 शुरू होने जा रही है, जहां भारी छूट, बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील और EMI ऑप्शन के साथ महंगे प्रोडक्ट भी बजट में मिल सकते हैं. खास बात यह है कि इस बार iPhone 17 तक पर तगड़ी डील देखने को मिल रही है, जिसे लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह है.

Republic Day Sale 2026: कब और कहां से शुरू होगी सेल

Republic Day Sale 2026 में Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म बड़ी तैयारी के साथ उतर रहे हैं. Amazon की सेल 16 जनवरी से शुरू होगी, जबकि Prime मेंबर्स को 15 जनवरी से ही एक्सेस मिल जाएगा. वहीं Flipkart पर सेल 17 जनवरी से शुरू होगी और Plus मेंबर्स के लिए यह 16 जनवरी से लाइव हो जाएगी. यानी मेंबरशिप रखने वालों को एक दिन पहले ही बेस्ट डील पकड़ने का मौका मिलेगा.

---विज्ञापन---

Amazon Sale में क्या-क्या मिलेगा सस्ता

---विज्ञापन---

Amazon Republic Day Sale 2026 में इलेक्ट्रॉनिक्स पर सबसे ज्यादा फोकस देखने को मिल रहा है. सेल पेज के मुताबिक, TCL का 55 इंच 4K QLED स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत 93,990 रुपये है, उसे करीब 29,770 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा Samsung का 653 लीटर फ्रिज 1,13,300 रुपये की जगह 77,990 रुपये में मिलेगा.
स्मार्टफोन की बात करें तो iPhone 15 को करीब 50,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा. OnePlus 15R की कीमत सेल में 44,999 रुपये रखी गई है, जबकि Samsung Galaxy S25 लगभग 77,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा वॉशिंग मशीन, लैपटॉप और फैशन प्रोडक्ट्स पर भी अच्छी छूट दी जा रही है.

Flipkart Sale में iPhone 17 पर सबसे बड़ा धमाका

Flipkart Republic Day Sale 2026 में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 को लेकर है. कंपनी इसे अब तक की सबसे कम कीमत पर पेश करने जा रही है. सेल के दौरान iPhone 17 (256GB) को करीब 74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
इसके अलावा iPhone 16 की कीमत 56,999 रुपये रखी गई है. Samsung Galaxy S25 Plus 75,999 रुपये में मिलेगा. लैपटॉप की बात करें तो Samsung Book 4 i5 को 43,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं Motorola Edge 60 Fusion फोन 19,999 रुपये में मिलेगा.

बैंक कार्ड और EMI ऑफर्स से और सस्ती पड़ेगी खरीदारी

सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहे हैं. Amazon पर SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Flipkart पर ICICI और Axis बैंक कार्ड पर भी 10% का कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. EMI के जरिए महंगे प्रोडक्ट्स को भी आसानी से खरीदा जा सकेगा.

एक्सचेंज ऑफर से मिलेगा अतिरिक्त फायदा

अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन, टीवी या कोई और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट है, तो उसे एक्सचेंज करके आप और ज्यादा बचत कर सकते हैं. Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जिससे iPhone और स्मार्ट टीवी जैसी चीजें और सस्ती पड़ सकती हैं.

ऐसे उठाएं Republic Day Sale का पूरा फायदा

सेल शुरू होने से पहले Prime या Plus मेंबरशिप एक्टिवेट कर लेना फायदेमंद रहेगा. जिन प्रोडक्ट्स को खरीदना है, उन्हें विशलिस्ट में डालकर रखें ताकि कीमत गिरते ही तुरंत ऑर्डर किया जा सके. साथ ही, अपने बैंक कार्ड पहले से तैयार रखें और Flipkart की रश आवर डील्स पर खास नजर रखें.

कुल मिलाकर क्या है फायदा

Republic Day Sale 2026 उन लोगों के लिए शानदार मौका है, जो iPhone, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या फैशन प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं. भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज और EMI के साथ यह सेल इस साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Apple फैन्स के लिए खुशखबरी! Republic Day Sale में iPhone 17 पर जबरदस्त ऑफर, इतना सस्ता मिलेगा फोन


Topics:

---विज्ञापन---