---विज्ञापन---

Flipkart Diwali Sale में सिर्फ 6,699 रुपये में मिल रहे हैं 32 इंच Smart TV, देखें 3 बेस्ट डील्स

Flipkart Diwali Sale Discount Offers on Smart TV: फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में 32 इंच स्मार्ट टीवी पर सबसे तगड़ी डील्स देखने को मिल रही हैं. सेल में एक टीवी तो सिर्फ 6,699 रुपये में मिल रहा है.

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 20, 2024 08:49
Share :
Flipkart Diwali Sale Discount Offers on Smart TV

Flipkart Diwali Sale Discount Offers on Smart TV: आज से फ्लिपकार्ट दिवाली सेल प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है और कल यानी 21 अक्टूबर से सभी के लिए सेल लाइव हो जाएगी. सेल के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्ट टीवी पर सबसे जबरदस्त डील्स देखने को मिल रही हैं. 32 इंच Smart TV तो बिना ऑफर्स के सिर्फ 6,699 रुपये में मिल रहे हैं. अगर आप भी दिवाली से पहले एक नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए. चलिए ऐसी ही 3 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Infinix 81 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition

Infinix 81 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले टीवी की बात करें तो इंफीनिक्स का यह टीवी सेल में 51% डिस्काउंट यानी आधी कीमत पर मिल रहा है. जी हां, सेल में इस टीवी की कीमत 8,199 रुपये हो गई है जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 16,999 है. Flipkart Pay Later EMI के जरिए तो आप इस टीवी पर एक्स्ट्रा 500 रुपये बचा सकते हैं जिससे इस टीवी की कीमत और भी कम हो जाती है. टीवी पर No cost EMI ऑप्शन भी है जहां आप हर महीने 2,733 रुपये में इसे अपना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Amazon Diwali Sale में सस्ते हुए ये 10 मोबाइल, लिस्ट में iPhone भी शामिल

---विज्ञापन---

KODAK Special Edition 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024  

KODAK Special Edition 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition with 30W Sound Output & Bezel-Less Design

कोडक का यह 32 इंच स्मार्ट टीवी दिवाली सेल में काफी कम प्राइस पर मिल रहा है. कंपनी इस टीवी पर 46% तक का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इस टीवी की कीमत सिर्फ 7,999 रुपये हो गई है जो काफी कम है. यह एक Smart Linux TV है तो आप इसमें सभी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टीवी पर भी आप Flipkart Pay Later EMI के जरिए एक्स्ट्रा 500 रुपये बचा सकते हैं.

MarQ by Flipkart 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV

MarQ by Flipkart 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV

लिस्ट के आखिरी टीवी पर तो कंपनी सबसे तगड़ी डील दे रही है. सेल में इस टीवी पर 60% तक डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इस टीवी का प्राइस 6,699 रुपये हो गया है जो काफी कम है. Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के जरिए आप टीवी पर 5% तक अनलिमिटेड कैशबैक भी ले सकते हैं. जो डील को और भी जबरदस्त बना देता है.

ये भी पढ़ें : Flipkart Diwali Sale में iPhone 15 की औंधे मुंह गिरी कीमत, चेक करें बेहतरीन डील

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 20, 2024 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें