Airtel 5G Support Smartphones: एयरटेल 5जी नेटवर्क को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। अब इसका सपोर्ट कई स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है। लेकिन, अब एयरटेल 5G सर्विस का इस्तेमाल वनप्लस (OnePlus) और ओप्पो (Oppo) के सभी 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) में किया जा सकेगा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल 5जी (Airtel 5G) अब OnePlus और Oppo के सभी 5G स्मार्टफोन मॉडल पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, दोनों में किसी भी स्मार्टफोन ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं दी है।
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – Amazon Smart TV Deal: लू लो मौका है! 32, 43 और 53 इंच के स्मार्ट टीवी पर भारी छूट, जानिए पूरी डील
---विज्ञापन---
एयरटेल ने भी इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन, रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus और Oppo के सभी 5G स्मार्टफोन की लिस्ट उनकी वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। इसका मतलब एयरटेल 5जी का मजा इन कंपनियों के सभी 5जी फोन पर लिया जा सकेगा।
वनप्लस यूजर्स के लिए खुशखबरी
इसके अलावा वनप्लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro), वनप्लस नोर्ड सीई (OnePlus Nord CE), वनप्लस नोर्ड (OnePlus Nord), वनप्लस 9 (OnePlus 9), वनप्लस नोर्ड सीई लाइट 2 (OnePlus Nord CE Lite 2), वनप्लस 10 आर (OnePlus 10R), वनप्लस नोर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2), वनप्लस 10 प्रो 5जी ( OnePlus 10 Pro 5G), वनप्लस नोर्ड 2टी (OnePlus Nord 2T), वनप्लस 10टी (OnePlus 10T), वनप्लस 9आरटी (OnePlus 9RT), वनप्लस 8 (OnePlus 8), वनप्लस 8टी (OnePlus 8T), एयरटेल के 5G NSA को वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro), वनप्लस नोर्ड 2 (OnePlus Nord 2) और वनप्लस 9आर (OnePlus 9R) पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
ओप्पो के फोन में एयरटेल 5जी सपोर्ट
ओप्पो को अब सभी 5G डिवाइस पर Airtel 5G का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। अब Oppo F19 Pro Plus, ओप्पो रेनो5G Pro, ओप्पो रेनो 6, ओप्पो रेनो 6 Pro, ओप्पो ए53s, ओप्पो ए74, ओप्पो रेनो 7 Pro 5G, ओप्पो F21 प्रो 5G, ओप्पो रेनो 7, ओप्पो रेनो 8, ओप्पो रेनो 8 Pro, एयरटेल की 5G सर्विस को K10 5G और ओप्पो F21s Pro 5G पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(societyofrock.com)