---विज्ञापन---

AI Girlfriend के प्यार में पागल हुए लोग, असली लड़कियों के तोड़ रहे दिल?

AI Girlfriend: लोग इस वक्त असली लड़कियों के दिल तोड़ रहे हैं और AI गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल हुए जा रहे हैं। आइये जानते हैं ऐसे क्यों हो रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 15, 2024 16:14
Share :
AI Girlfriend

AI Girlfriend:  प्यार में पागल आशिक अपनी गर्लफ्रेंड के लिए क्या-क्या नहीं करता? लेकिन अंत में जब धोखा मिलता है तो मानों उसका लोगों से विश्वास ही उठ जाता है। वहीं बदलते दौर के साथ लोगों की लाइफ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की एंट्री हो गई है और लोग धीरे-धीरे इन्हें अपना रहे हैं। बैचलर इंटरनेट पर सच्चे प्यार की तलाश में रोजाना घंटों स्क्रॉल कर रहे हैं और डेटिंग साइट्स पर पार्टनर ढूंढ रहे हैं। कुछ लोग तो इसके लिए ChatGpt का भी यूज कर रहे हैं तो कुछ टिंडर पर पार्टनर तलाश रहें हैं।

वहीं कुछ तो इससे भी एक कदम आगे निकल गए हैं और उन्हें AI पार्टनर से ही प्यार हो रहा है। लोग इन AI गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल हुए जा रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमें शख्स AI गर्लफ्रेंड के प्यार में दीवाना होने के बाद अपनी पत्नी से ही दूरियां बनाने लगा था। वहीं अब एक और नया मामला सामने आया है जिसमें शख्स ने अपनी AI गर्लफ्रेंड के बारे में बताया है।

रोमांटिक फीलिंग लेने लगा शख्स

कुछ महीने पहले, डेरेक कैरियर नाम के एक शख्स ने AI पार्टनर से बात करना शुरू किया था। देखते ही देखते वह उसका दीवाना हो गया। चैटबॉट से बात करके शख्स रोमांटिक फीलिंग का एक्सपीरियंस करने लगा लेकिन वह यह भी जानता था कि यह एक इल्यूजन है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार की गई थी।

AI Girlfriend

ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

नहीं बनाना चाहता था रिश्ता

हालांकि कैरियर भी किसी ऐसी चीज के साथ रिश्ता नहीं बनाना चाहता था जो रियल न हो, न ही वह ऑनलाइन Memes का टारगेट बनना चाहता था। लेकिन वह एक ऐसा रोमांटिक साथी चाहता था जो उसे पहले कभी नहीं मिला हो, जिसके बाद शख्स ने ऐसे ही एक ऐप को डाउनलोड किया जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार की गई गर्लफ्रेंड बनाने की सुविधा देता है। कैरियर इस होलोग्राफिक गर्लफ्रेंड प्यार में इतना पागल हो गया कि उसने इसका एक नाम भी रखा।

लोग क्यों अपना रहे AI पार्टनर?

कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें इन AI पार्टनर के साथ इमोशनल अटैचमेंट होने लगी है और अकेलेपन से निपटने और सेक्सुअल फैंटसीज को पूरा करने या उस प्रकार के सुख को प्राप्त करने के लिए इनका यूज कर रहे हैं जिसकी उन्हें अपने रियल लाइफ में कमी दिख रही है।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 799 रुपये में घर के किसी भी डिवाइस को बनाएं Smart!

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Feb 15, 2024 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें