TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

रातभर AC चलाएं ज्यादा बिल आएगा आधा! बस फॉलो करें 3 टिप्स

AC Tips to Reduce Electricity Bill: अगर आप भी रात में इस तरह एयर कंडीशनर का यूज कर रहे हैं तो ऐसा बिलकुल भी न करें नहीं तो आपका बिजली बिल भी बढ़ सकता है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 17, 2024 14:02
Share :

AC Tips to Reduce Electricity Bill: देश में अभी बारिश का मौसम चल रहा है। कुछ शहरों में तो रोजाना बरसात हो रही है। ऐसे में जहां इस बारिश ने करोड़ों लोगों को गर्मी से रहत दी है तो इसकी वजह से मौसम में काफी ज्यादा नमी भी बढ़ गई है। जबकि कुछ हिस्सों में तो उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है। ऐसे मौसम में कहीं न कहीं कूलर भी फेल होते दिख रहे हैं। सिर्फ एक AC ही आपको इस उमस भरी गर्मी से बचा सकता है लेकिन ऐसे मौसम में रात के वक्त AC का कैसे यूज करें? कैसे ठंडी हवा का मजा लें और जेब पर भी बोझ न बढ़े तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।

टाइमर का करें यूज 

एयर कंडीशनर को अगर आप रात में उठकर बार-बार बंद या चालू करते रहते हैं या ऑफ करना ही भूल जाते हैं तो ऐसा करना आपकी जेब पर बोझ बढ़ा देगा। आपका बिजली बिल ज्यादा आना तय है। हालांकि इससे बचने के लिए आप AC में टाइमर को सेट कर सकते हैं। इससे AC टाइम पर अपने आप बंद हो जाएगा। आजकल रात के समय मौसम काफी ज्यादा ठंडा हो जाता है तो ऐसे में AC यूज करने का कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें : लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds

सही टेम्परेचर पर चलाएं

AC को सही टेम्परेचर पर सेट करके भी आप अपना काफी ज्यादा बिजली बिल बचा सकते हैं। उमस भरी गर्मी से बचने के लिए 26 से 27 डिग्री टेम्परेचर बेस्ट है। इस टेम्परेचर पर न तो आपको गर्मी महसूस होगी और कमरा भी कुछ ही देर में ठंडा हो जाएगा। वहीं, अगर आप कम टेम्परेचर पर AC का यूज करते हैं तो इससे बिजली की खपत बढ़ जाएगी।

सही मोड का करें इस्तेमाल

आज भी बहुत से लोगों को ये मालूम ही नहीं है कि AC में मौसम के हिसाब से कई मोड्स मिलते हैं। मौसम के हिसाब से एसी यूज करने पर आप काफी ज्यादा बिजली बिल बचा सकते हैं। इसलिए हमेशा इसे सही मोड पर ही यूज करें। अगर मौसम में ज्यादा गर्मी है तो कूल मोड का यूज करें। जबकि बारिश और नमी वाले मौसम में हमेशा ड्राय मोड पर AC चलाएं। इन टिप्स से आप बिजली बिल को आधा कर सकते हैं।

First published on: Jul 17, 2024 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version