---विज्ञापन---

क्या AC में जम रही है बर्फ? नहीं दे रहा Cooling तो करें इन टिप्स को फॉलो

AC Ice Formation Causes Tips to Prevent: क्या आपका AC भी ठंडी हवा नहीं दे रहा है और इसकी कॉइल पर बर्फ जम रही है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके इसे फ्री में ठीक कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 11, 2024 12:35
Share :
AC Ice Formation Causes Tips to Prevent

AC Ice Formation Causes Tips to Prevent : देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने सभी की पुंगी बजा रखी है। कुछ लोग तो दिनभर AC के सामने बैठे रहते हैं। पिछले कुछ दिनों में AC के फटने की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। सारा दिन AC चलाने की वजह से इसमें कई दिक्कतें आ रही है। वहीं, एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि एयर कंडीशनर को ब्रेक देकर ही यूज करें। ज्यादा AC यूज करने से कुछ लोगों के AC यूनिट में तो बर्फ ही जम गई है।

सुन कर लग रहा होगा कि इससे AC और भी ज्यादा ठंडी हवा देगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। अगर आपका AC भी ठंडी हवा देने के बजाय गर्म हवा दे रहा है तो हो सकता है कि उसके AC यूनिट में बर्फ जम गई हो। ये आपके AC की कूलिंग को बिगाड़ सकता है। चलिए पहले जानते हैं AC में बर्फ जमने का क्या कारण है।

---विज्ञापन---

AC Ice Formation Causes Tips to Prevent

AC में बर्फ जमने का क्या है कारण

लो रेफ्रिजरेंट लेवल्स: कम रेफ्रिजरेंट लेवल कॉइल को जमने का कारण बन सकता है, जिससे AC की हवा को ढंग से ठंडा करने की क्षमता कम हो जाती है।

---विज्ञापन---

खराब एयरफ्लो: गंदे फिल्टर या ब्लॉक हुए वेंट के कारण कॉइल पर बर्फ जमने का कारण बन सकता है।

थर्मोस्टेट इशू: खराब थर्मोस्टेट के कारण भी कॉइल पर बर्फ जम सकती है।

Humidity लेवल: हाई Humidity level होने पर भी कॉइल पर बर्फ जम सकती है और ये एयर फ्लो को खराब कर सकती है।

AC Ice Formation Causes Tips to Prevent

ये भी पढ़ें : मोबाइल नंबर में होने जा रहा है सबसे बड़ा बदलाव, क्या आप पर पड़ेगा असर?

AC में बर्फ जमने लगे तो क्या करें?

रेगुलर मेंटेनेंस: AC को समय-समय पर जरूर चेक करें। इस बात की भी अच्छे से जांच करें की कहीं AC से गैस लीक तो नहीं हो रही। एक   शेड्यूल बना लें और उसके हिसाब से अपने एयर कंडीशनर की जांच करें।

फिल्टर बदलें: गंदे फिल्टर एयरफ्लो को खराब कर सकते हैं, इसलिए उन्हें रेगुलर साफ करें।

एयरफ्लो: इस बात की भी अच्छे से जांच करें कि फर्नीचर या पर्दे एयर वेंट को ब्लॉक तो नहीं कर रहे हैं।

थर्मोस्टेट: अपने थर्मोस्टेट को ऐसे टेम्परेचर पर सेट करें जिससे कॉइल ज्यादा ठंडी न हो।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 11, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें