TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

5G Smartphone Buying Tips: खरीदना है 5जी स्मार्टफोन? ध्यान रखें ये बातें

5G Smartphone Buying Tips:भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत होने के बाद स्मार्टफोन बाजार में एक अलग ही हलचल हो गई है। ग्राहकों का रुख 5जी सपोर्ट मोबाइल फोन को खरीदने की ओर ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। 4जी सपोर्ट या पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रहे लोग 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) को खरीद […]

5G Smartphone Buying Tips:भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत होने के बाद स्मार्टफोन बाजार में एक अलग ही हलचल हो गई है। ग्राहकों का रुख 5जी सपोर्ट मोबाइल फोन को खरीदने की ओर ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। 4जी सपोर्ट या पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रहे लोग 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) को खरीद रहे हैं। अगर आप इनमें से एक हैं तो पहले कुछ बातों को जान लें। 5जी स्मार्टफोन खरीदने (5G Smartphone Buying Guide) से पहले 5जी फोन के बारे में कुछ टिप्स जान लें और उसके मुताबिक ही फोन का चयन कर सकते हैं। आइए आपको 5जी स्मार्टफोन खरीदने (5G Smartphone Buying Tips in Hindi) के कुछ टिप्स बताते हैं। अभी पढ़ें Smartphone Tips and Tricks: फोन में नहीं चला रहा इंटरनेट तो ऐसे करें UPI ऑफलाइन पेमेंट

mmWave और sub-6GHz सपोर्टे फोन

5जी नेटवर्क सर्विस का लाभ उठाने के लिए फोन में mmWave और sub-6GHz का सपोर्ट होना जरूरी है। बात करें ये दोनों क्या काम करते हैं तो बता दें कि mmWave एक ऐसा बैंड है जो सबसे अच्छी 5जी स्पीड के लिए होता है। वहीं, sub-6GHz बैंड के साथ फोन एक बेहतरीन इंटरनेट स्पीड दे सकता है।

जरूर देखें सपोर्टेड बैंड की संख्या 

स्मार्टफोन खरीदते समय ध्यान दें कि फोन 5जी सपोर्ट के साथ हो। इसके अलावा फोन में 11 या इससे ज्यादा 5जी बैंड होना चाहिए। अभी पढ़ें Smartphone Buying Tips: मोबाइल फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जानिए

लेटेस्ट फोन वर्जन ही लें

स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के अलावा लेटेस्ट वर्जन का होना भी जरूरी है। हो सके तो हाल ही में लॉन्च हुए फोन का चयन करें, जो बेहतर चिपसेट के साथ हो और उसमें 5G कवरेज के लिए एंटीना भी मौजूद होता है।

बेहतर बैटरी लाइफ वाला ही लें स्मार्टफोन

हाई स्पीड 5जी नेटवर्क के जरिए फोन की बैटरी की खपत भी ज्यादा होती है। इसलिए जरूरी है कि आप फोन की बैटरी पर भी जरूर गौर करें। इसमें कम से कम 5000mAh की बैटरी होनी चाहिए। अगर फोन में 4500mAh से कम की बैटरी हो तो फोन ना खरीदें। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.