TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

5G India: क्या 5जी हाई-स्पीड का आपको भी हो रहा है ये बड़ा नुकसान? न करें ये गलती

5G India: देश के 13 शहरों में 5जी सर्विस की शुरुआत की गई है। प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ने अपनी 5जी सर्विस को चुनिंदा शहरों में शुरू किया है। ऐसे में कई यूजर्स हैं जो 5जी का लाभ उठा रहे हैं। 5जी हाई-स्पीड समेत अन्य फायदों के बारे में ज्यादातर सभी चर्चा कर […]

5G India: देश के 13 शहरों में 5जी सर्विस की शुरुआत की गई है। प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ने अपनी 5जी सर्विस को चुनिंदा शहरों में शुरू किया है। ऐसे में कई यूजर्स हैं जो 5जी का लाभ उठा रहे हैं। 5जी हाई-स्पीड समेत अन्य फायदों के बारे में ज्यादातर सभी चर्चा कर रहे हैं और आप भी इसकी खूबियों के बारे में शायद जान चुके होंगे लेकिन क्या आपको तेज स्पीड नेटवर्क के नुकसान के बारे में जानकारी है? अगर नहीं, तो आइए आपको 5जी हाई-स्पीड का सबसे बड़ा नुकसान और यूज करने का तरीका बताते हैं। अभी पढ़ें Online Shopping Fraud: भारी छूट देखकर ना खाएं धोखा! जान लें बचाव के ये टिप्स

5G Speed India

4जी के जगह अगर आप 5जी का इस्तेमाल कर रहें हैं तो शायद आप ये जानते ही होंगे कि इस नेटवर्क में हाई-स्पीड का सपोर्ट मिलता है। इसे लेकर अलग-अलग तरह का टेस्ट भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में Ookla ने भी 5जी की स्पीड टेस्ट (5G Speed Test) किया। इसके लिए कंपनी ने जियो 5जी (Jio 5G) और एयरटेल 5जी (Airtel 5G) की स्पीड का टेस्ट किया।

5जी स्पीड टेस्ट में क्या आया सामने?

Ookla ने जब जियो 5जी और एयरटेल 5जी की स्पीड का टेस्ट किया तो पता चला कि दिल्ली में जियो के 5जी की स्पीड करीब 600Mbps और एयरटेल की 5जी स्पीड करीब 200Mbps थी। अगर बात करें अन्य शहरों की तो सभी जगह अलग-अलग स्पीड दर्ज हुई है। अभी पढ़ें Dell लेकर आया जबरदस्त फीचर वाला Tablet, पानी और धूल का भी नहीं होगा असर!

क्या एक क्लिक में खत्म हो रहा है डेटा?

अगर आप 5जी का यूज कर रहे हैं और आपका एक दिन का डेटा एक क्लिक पर ही खत्म हो रहा है तो इसकी वजह हाई-स्पीड नेटवर्क है। 5जी से कनेक्ट होने पर आपको अपना फोन या कोई डिवाइस पर हर एक क्लिक बहुत ध्यान से यूज करना होगा।

ना करें ये गलती

5जी का यूज करते समय अगर आप कोई फ्लिम डाउनलोड कर रहे हैं तो ध्यान दें कि आप किसी और पर क्लिक ना करें। ऐसा हो सकता है कि आप गलती से दूसरी फ्लिम पर क्लिक करके उसे भी डाउनलोड कर लेंगे। ऐसे में जब तक आप उसके डाउनलोड प्रोसेस को केंसिल करेंगे तब तक फ्लिम डाउनलोड हो भी जाएगी और फिर आपका एक दिन का डेटा एक क्लिक की गलती से खत्म हो जाएगा।   अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.