---विज्ञापन---

गैजेट्स

गर्मियों में फोन की बैटरी को बढ़ा देंगे ये टिप्स, ज्यादा देर तक चलेगा बैकअप

गर्मियों में जैसे ही तापमान चढ़ता है, स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्दी जवाब देने लगती है। ऐसे में इन 5 स्मार्ट तरीके से बचाव करें।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 1, 2025 13:40
tips to get rid draining problem in phone
tips to get rid draining problem in phone

जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन भी काफी ज्यादा गर्म होने लगे हैं, जिससे बैटरी काफी जल्दी खत्म होने लगती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन दिनभर साथ दे, तो कुछ आसान उपायों को अपनाकर बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है, वो भी बिना फोन की परफॉर्मेंस को खास नुकसान पहुंचाए। यहां जानिए 5 स्मार्ट बैटरी-सेविंग टिप्स, जो गर्मियों में आपके फोन को ज्यादा देर तक चलने में मदद करेंगे।

जानिए 5 स्मार्ट बैटरी-सेविंग टिप्स:

1. बैकग्राउंड ऐप्स को करें कंट्रोल

कई ऐप्स, खासतौर पर सोशल मीडिया, ईमेल और चैटिंग ऐप्स, बैकग्राउंड में भी काम करते रहते हैं और लगातार डेटा खपत करते हैं। इससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। फोन की सेटिंग्स में जाकर इन ऐप्स को मैनुअली बंद करें और गैर-जरूरी ऐप्स के लिए ऑटो-सिंक को ऑफ कर दें।

---विज्ञापन---

2. पावर सेविंग मोड का करें इस्तेमाल

ज्यादातर स्मार्टफोन में पावर सेविंग मोड या बैटरी सेवर फीचर होता है। इसे एक्टिवेट करने से स्क्रीन ब्राइटनेस कम हो जाती है, बैकग्राउंड प्रोसेस सीमित हो जाते हैं और बैटरी धीरे-धीरे खर्च होती है। जब बैटरी कम हो या चार्जिंग का विकल्प न हो, तब ये फीचर बेहद कारगर है।

3. स्क्रीन ब्राइटनेस और टाइमआउट को करें एडजस्ट

फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती है। अगर ब्राइटनेस फुल पर है या स्क्रीन टाइमआउट बहुत लंबा है, तो बैटरी तेजी से डाउन होगी। ऑटो-ब्राइटनेस मोड ऑन करें। इसके साथ ही 15-30 Second के लिए स्क्रीन टाइमआउट को सेट करें।

---विज्ञापन---

4. अनावश्यक फीचर्स को रखें बंद

GPS, ब्लूटूथ, Wi-Fi और मोबाइल डेटा की जरूरत न हो तो इन्हें बंद कर दें।

5. फोन और ऐप्स को रखें अपडेटेड

पुराने वर्जन के ऐप्स या सॉफ्टवेयर बैटरी पर ज्यादा दबाव डाल सकते हैं। नए अपडेट्स में बैटरी बचाने वाले फीचर्स और बग फिक्स होते हैं। इसलिए समय-समय पर अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और इंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपडेट करते रहें।

इन आसान उपायों को अपनाकर न सिर्फ आपकी बैटरी ज्यादा चलेगी, बल्कि गर्मियों में फोन की ओवरहीटिंग की समस्या से भी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Web के नये फीचर पर बड़ा खुलासा, वीडियो-वॉयस कॉलिंग का मिलेगा सपोर्ट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 01, 2025 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें