---विज्ञापन---

5 Feature Phones स्मार्ट फोन से नहीं हैं कम! UPI पेमेंट से लेकर जमकर चलाएं YouTube  

5 Best Feature Phones: क्या आप जानते हैं Feature Phones के जरिए आप यूपीआई पेमेंट से लेकर व्हाट्सएप, YouTube तक यूज कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 3, 2023 13:15
Share :
5 Best Feature Phones

5 Best Feature Phones: आज यह कहना पूरी तरह से गलत है कि सभी इनोवेशन स्मार्टफोन पर ही हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में फीचर फोन सेगमेंट और भी दिलचस्प होता जा रहा है। कम कीमत वाले फीचर फोन में स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलने लगे हैं। इन Feature Phones के जरिए आप यूपीआई पेमेंट से लेकर व्हाट्सएप, YouTube तक यूज कर सकते हैं। वहीं आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेस्ट पावर-पैक्ड फीचर फोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio Prima 4G

जियो प्राइमा 4जी KaiOS पर चलता है, जो फायरफॉक्स ओएस पर बेस्ड एक ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट है, जो इसे यूट्यूब, गूगल ऐप्स और फेसबुक सहित 1,200 से ज्यादा ऐप्स चलाने में सक्षम बनाता है। आप इस फोन में YouTube, JioTV, Jio सिनेमा, JioSaavn और JioNews जैसे प्री-इंस्टॉल ऐप्स का भी मजा ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Jio प्राइमा 4G UPI पेमेंट के लिए JioPay ऐप को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले, 2,000mAh की बैटरी और ARM Cortex A53 प्रोसेसर है। सबसे अच्छी बात इसकी कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है।

ये भी पढ़ें : Lava Blaze 2 5G खरीदें या POCO M6 Pro 5G? देखें 10 हजार रुपये में कौन-सा Smartphone बेस्ट

---विज्ञापन---

Lava Pulse 1

भले ही Google Pixel 8 Pro एक थर्मामीटर सेंसर से लैस हो, लेकिन लावा पल्स 1 हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सेंसर के साथ इस सेगमेंट में एक कदम आगे निकल जाता है। लावा पल्स 1 सिर्फ एक हेल्थ गैजेट नहीं है। इसमें कीपैड के साथ 2.4 इंच टीएफटी डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट और अच्छी 1,800mAh की बैटरी भी है। फोन की कीमत 1,990 रुपये से शुरू होती है, लेकिन आप शायद इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर सस्ते में भी खरीद सकते हैं।

Nokia 2660 Flip

आपने फैंसी फोल्डेबल और फ़्लिपेबल स्मार्टफोन देखे होंगे जो इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि Nokia इस सेगमेंट में काफी पहले से है। हालांकि कंपनी का कोई भी फ़्लिपेबल स्मार्टफोन नहीं है सभी फीचर फोन सेगमेंट में आते हैं। वहीं Nokia 2660 Flip इस सेगमेंट के बेस्ट फीचर फोन में से एक है। इसमें दो डिस्प्ले हैं: अंदर की तरफ 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले और बाहर की तरफ 1.77-इंच QQVGA डिस्प्ले मिलता है। फोन UPI 123PAY सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आपको पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।

JioPhone 2

JioPhone 2 एक और फीचर फोन है जो Jio प्राइमा 4G की तरह ही KAI OS पर चलता है। इसका मतलब है कि यह MyJio, JioSaavn, JioTV, JioCinema, JioXpressNews, JioVideoCall, JioPay और JioGames जैसे प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आता है। आप JioStore के जरिये अन्य ऐप भी यूज कर सकते हैं।

लेकिन जो बात इस फोन को दूसरों से अलग करती है, वह है इसका फुल QWERTY कीबोर्ड, जो आपको स्मार्टफोन टाइपिंग एक्सपीरियंस देता है, जहां आपको एक अक्षर इनपुट करने के लिए एक ही बटन को तीन बार दबाने की जरूरत नहीं होती है। JioPhone 2 में 2.40 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी है।

Nokia 105 Classic (2023)

यह फोन एक हजार रुपये से कम कीमत पर UPI पेमेंट को सपोर्ट करता है। फोन में 800mAh की बैटरी है, यह वायरलेस तरीके से एफएम रेडियो को सपोर्ट करता है और इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 03, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें