TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

32-inch Smart TV को 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका! जानिए ऑफर

32-inch Smart TV Discount Sale: क्या आपका घर का टीवी खराब हो गया है? या फिर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ सस्ते में मिले? तो आप विजय सेल (Vijay Sales) का फायदा उठा सकते हैं। एक बार फिर विजय सेल ने अपने ग्राहकों के लिए […]

32-inch Smart TV Discount Sale: क्या आपका घर का टीवी खराब हो गया है? या फिर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ सस्ते में मिले? तो आप विजय सेल (Vijay Sales) का फायदा उठा सकते हैं। एक बार फिर विजय सेल ने अपने ग्राहकों के लिए सेल शुरू की है जिसमें Android LED TV काफी कम कीमत पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कौन सा 32-inch का Smart TV सस्ते में खरीदा जा सकता है।

32-inch Smart TV Sale

विजय सेल में Sansui का 32-इंच वाला Android LED स्मार्ट टीवी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस टीवी को डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के बाद 10 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान ये एंड्रॉयड टीवी 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अभी पढ़ें आपके फोन में छिपे ये सिक्रेट फीचर्स हैं बड़े काम के! जानिए

32-inch Android LED Smart TV Offers

  • पुराने वर्किंग कंडीशन वाले टीवी को एक्सचेंज करने पर डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Ola Money पोस्टपेड प्लस वॉलेट से पेमेंट करने पर भी छूट मिल रही है।
  • Slice Cards नॉन-EMI से 2500 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

Sansui Smart TV Price and Availability 

अगर आप भी Sansui HD Ready Smart Android LED TV टीवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे विजय सेल्स ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। यहां पर ये स्मार्ट टीवी डिस्काउंट प्राइस के साथ बेचा जा रहा है। अभी पढ़ें ये कंपनी दे रही है 200 रुपये से कम में कई बेहतरीन प्लान! पाएं डेली डेटा समेत कई सुविधा का लाभ

Sansui Smart Android LED TV Specs

इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का 720p रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें बेजल-लेस डिजाइन है। बेहतर साउंड के लिए डिवाइस में डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा इसमें WideColour Gamut और बिल्ट-इन Chromecast भी है। ये टीवी बिल्ट-इन Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है। इसका यूज वॉयस स्मार्ट सर्च रिमोट से किया जा सकता है। इसमें 1GB रैम + 8GB मेमोरी स्टोरेज है। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---