Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Explainer: क्या है पायोडर्मा फेशियल? खूबसूरत महिला का प्रेग्नेंसी ने बिगाड़ दिया चेहरा, डॉक्टर ने खोला राज

Ayyitslala Farah Faizal Pyoderma Faciale: मलेशिया की रहने वाली महिला फराह फैजल का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी से पहले और बाद के हालातों को बयां किया था। अब इस महिला की बीमारी के बारे में पता चला है।

प्रेग्नेंसी में बिगड़ा महिला का चेहरा। Credit- X

Ayyitslala Farah Faizal Pyoderma Faciale: प्रेग्नेंसी के लम्हे महिलाओं के लिए उनके जीवन के सबसे खूबसूरत पल होते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कई तरह के हार्मोनल चेंजेस का सामना करना पड़ता है। हालांकि मलेशिया की एक महिला के साथ तो कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनका वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया। दरअसल, इस खूबसूरत महिला का चेहरा अचानक बिगड़ने लगा। देखते ही देखते ये इतना खराब होने लगा कि पहले और बाद के चेहरे में जमीन-आसमान सा अंतर दिखने लगा।

हाल ही में मलेशिया की रहने वाली टिकटॉक यूजर ayyitslala का एक वीडियो सामने आया। खास बात यह है कि इस वीडियो को महज तीन दिन के अंदर ही 10.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। प्रेग्नेंसी में महिला का चेहरा पूरी तरह बदल चुका था। चेहरे पर लाल चकत्ते पड़ गए और ये भारी दिखने लगा। महिला का नाम फराह फैजल है। फराह का वीडियो सामने आने के बाद लोग इस अजीबोगरीब बीमारी के बारे में सर्च करने लगे। इस बीमारी के बारे में एक डॉक्टर ने राज खोला है।

---विज्ञापन---

क्या है रोसैसिया फुलमिनन्स या पायोडर्मा फेशियल?

महिला का वीडियो वायरल होने के बाद एक डॉक्टर का भी वीडियो सामने आया है। डॉक्टर का नाम जैकरी रुबिन है। बकौल जैकरी, इस महिला को रोसैसिया फुलमिनन्स या पायोडर्मा फेशियल नाम की बीमारी हुई, जोकि एक दुर्लभ और असामान्य बीमारी है। जैकरी ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए बताया कि प्रेग्नेंसी में हार्मोनल चेंजेस होते हैं। इससे चेहरे पर लाल निशान हो सकते हैं। पायोडर्मा फेशियल नाम की बीमारी काफी दुर्लभ है। ये रोसैसिया का एक गंभीर प्रकार है। जिसमें चेहरे पर मुहांसे नजर आने लगते हैं।

---विज्ञापन---

कम उम्र की महिलाओं को ज्यादा करती है प्रभावित

डॉक्टर के मुताबिक, ये बीमारी किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकती है, लेकिन कम उम्र की महिलाएं इससे ज्यादा प्रभावित होती हैं। ये अचानक शुरू होता है और कभी-कभी सालभर से भी ज्यादा समय तक रहता है। इस बीमारी के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि महिला की स्किन में प्रेग्नेंसी के बाद सुधार होने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें: लैपटॉप पर घंटों कर रहे हैं काम? आंखों के साथ बिगड़ रही है गर्दन की सेहत, ऐसे होगा बचाव

फराह ने क्या बताया?

फराह ने भी अपनी बीमारी का अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि वह स्किन ट्रीटमेंट ले रही हैं। उनका कहना है कि उनका चेहरा पूरी तरह से बदल चुका है। महिला ने ये भी बताया कि ऐसे समय में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने मेरे डर को दूर करने में भी मदद की। महिला ने उनके लुक्स पर भद्दे कमेंट्स करने वालों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये मेरा इस बीमारी के बारे में आखिरी वीडियो होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कमेंट्स से उनकी मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इंसान हूं, कोई बार्बी डॉल नहीं। कोई फिल्टर मेरी पहचान नहीं बदल सकता।

ये भी पढ़ें: हफ्ते में सिर्फ 2 दिन करें ये काम, दूर होगा हार्ट अटैक का रिस्क, नई स्टडी में हुआ खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---