---विज्ञापन---

40 साल पहले लगी चोट, दिखना हुआ बंद तो कराई सर्जरी, Zeenat Aman ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

Zeenat Aman Eye Surgery: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 7, 2023 19:16
Share :
Zeenat Aman Eye Surgery
Zeenat Aman Eye Surgery

Zeenat Aman Eye Surgery: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर भी करती रहती है।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में जीनत ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इस बार एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपना हेल्थ अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हुआ?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Snake Venom Rave Case: एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने भेजा समन, अन्य आरोपियों से करा सकती है आमना-सामना

Zeenat Aman ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

दरअसल, इस बार जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, वो उनका हेल्थ अपडेट है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने एक बड़ा-सा कैप्शन भी लिखा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जीनत ने लिखा कि 18 मई 2023 को मैंने वोग इंडिया के कवर के लिए शूटिंग की। 19 मई 2023 को मैं सुबह जल्दी उठी, एक छोटा सूटकेस पैक किया। फिर जहान और कारा मुझे खार के हिंदुजा अस्पताल ले गए।

---विज्ञापन---

मेरी आंख में चोट आई- जीनत

पिछले 40 वर्षों से मेरे साथ कमरे में एक हाथी रहता है। इस हाथी को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। मुझे पीटोसिस नाम की एक बीमारी है- जो कई दशकों पहले लगी चोट का नतीजा है, जिससे मेरी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इन वर्षों में इसके कारण मेरी पलकें और भी अधिक झुक गईं और कुछ साल पहले यह इतना तीव्र हो गया कि मेरी दृष्टि में बाधा उत्पन्न होने लगी।

मेरी आंखों की रोशनी के लिए सर्जरी संभव- जीनत

जब किसी का करियर उसकी शक्ल-सूरत पर आधारित होता है, तो उसमें नाटकीय बदलाव लाना मुश्किल होता है। मैं इस तथ्य के बारे में जानती हूं कि इस पीटोसिस ने मेरे अवसरों को सीमित कर दिया और मुझे अवांछित ध्यान का विषय बना दिया। निःसंदेह इससे मदद मिली कि कुछ दिग्गज हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और उन्होंने अब भी मेरे साथ काम करना चुना। उस समय और उसके बाद के दशकों तक मेरे लिए उपलब्ध उपचार असफल रहे। फिर इस साल अप्रैल में एक प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ ने मुझे सूचित किया कि चीजें आगे बढ़ गई हैं और पलक को ऊपर उठाने और मेरी दृष्टि के क्षेत्र को बहाल करने के लिए एक सर्जरी संभव थी।

मैं बहुत डरी हुई थी- जीनत

मैं लंबे समय तक दुविधा में रही और फिर कई परीक्षणों से गुजरी और आखिरकार इस प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हो गयी। उस सुबह अस्पताल में मैं बहुत डरी हुई थी। मेरे हाथ-पैर बर्फीले हो गए और मेरे शरीर में अनायास ही कंपकंपी दौड़ गई। जहान ने मेरे माथे को चूमा, मुझे आश्वस्त किया और मुझे ओटी में ले गया, जहां मैंने अपनी मेडिकल टीम के हाथों में आत्मसमर्पण कर दिया। मैं एक घंटे बाद वहां से निकली – जीवित, स्वस्थ और आंखों पर पट्टी बांधे समुद्री डाकू जैसा दिख रही था। रिकवरी धीमी, स्थिर और जारी है, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी रोशनी अब बहुत स्पष्ट है। यह पोस्ट मेरे परिवार, हिंदुजा अस्पताल के उत्कृष्ट कर्मचारियों और विशेष रूप से प्रतिभाशाली डॉ. सावरी देसाई के प्रति कृतज्ञता के एक शब्द के बिना समाप्त नहीं हो सकती।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 07, 2023 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें