---विज्ञापन---

Zeenat Aman Birthday: जब रील लाइफ बहन जीनत अमान को दिल दे बैठे थे देव आनंद, तीसरे शख्स की एंट्री ने खत्म कर दी इश्क की दास्तां

Zeenat Aman Birthday: जीनत अमान और देव आनंद ने फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में साथ काम किया था, जिसमें जीनत ने देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था। इसी बीच एक्टर जीनत के प्यार में पड़ गए थे, लेकिन तीसरे शख्स की एंट्री ने खराब कर दिया था मामला।

Edited By : Vandana Saini | Nov 19, 2023 06:00
Share :
Zeenat Aman Birthday
Zeenat Aman Birthday (Photo Credit - Social Media)

Zeenat Aman Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) आज अपने 71वां जन्मदिन मना रही हैं। जीनत अमान का जन्म 19 नवंबर, 1951 को मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम जीनत खान है, लेकिन पिता अमानुल्लाह खान (Amanullah Khan) के निधन के बाद एक्ट्रेस ने अपने नाम से खान हटाकर अपने पिता के नाम का आधा हिस्सा लगाना शुरू कर दिया था। जब एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ तब एक्ट्रेस महज 13 साल की थीं। इसके बाद जीनत की मां  सिंधा हेंज (Scinda Heinz) ने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद वो अपनी मां के साथ विदेश चली गईं।

इसके बाद एक्ट्रेस अपना करियर बनाने के लिए भारत लौट आईं और उन्होंने यहां एक मशहूर पत्रिका ‘फेमिना’ में बतौर पत्रकार काम किया और साथ ही मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाती रहीं। जीनत जब 19 साल की थीं तब उन्होंने साल 1970 में फेमिना मिस इंडिया और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल के खिताब अपने नाम किए। एक्ट्रेस ने साल 1971 में आई फिल्म ‘हलचल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

---विज्ञापन---

फिल्म में निभाया था देव आनंद की बहन का किरदार 

इसके बाद वो एक और फिल्म में नजर आईं, लेकिन दोनों ही फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस को उसी साल बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार देवानंद के साथ फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में एक्ट्रेस को उनकी बहन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के सभी गाने काफी हिट रहे थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर को ये एहसास होने लगा था कि उनको जीनत से प्यार हो गया है। इस किस्से का जिक्र खुद देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में किया था।

यह भी पढ़ें: फिर ऑन कैमरा इंटिमेट होते नजर आए Isha Malviya और Samarth Jurel; यूजर्स बोले- ‘निब्बा-निब्बी ये गलत शो में आ गए…’

---विज्ञापन---

देव साहब ने खुद बताई प्यार की सच्चाई

उन्होंने बताया था कि एक दिन उन्होंने जीनत को प्रपोज करने का फैसला किया। उन्होंने सोचा था कि वो जीनत को होटल ताज में प्रपोज करेंगे, जिसके लिए उन्होंने एक छोटी से पार्टी रखी थी। इस पार्टी में देव साहब ने अपने करीबी दोस्तों और जीनत को बुलाया, लेकिन पार्टी के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी पूरी दुनिया ही बिखर गई। दरअसल, जब देव साहब उनको प्रपोज करने गए तो उन्होंने देखा राज कपूर नशे की हालत में जीनत के पास गए और उनको अपने गले से लगा लिया। हालांकि, उस दौर में कई दफा राज कपूर और जीनत का नाम साथ जुड़ता रहा है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 19, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें