---विज्ञापन---

फिर ऑन कैमरा इंटिमेट होते नजर आए Isha Malviya और Samarth Jurel; यूजर्स बोले- ‘निब्बा-निब्बी ये गलत शो में आ गए…’

Isha Malviya-Samarth Jurel Viral Video: 'बिग बॉस 17' के हालिया एपिसोड का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल एक बार फिर ऑन कैमरा इंटिमेट होते नजर आ रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 18, 2023 14:30
Share :
Isha Malviya-Samarth Jurel Viral Video
Isha Malviya-Samarth Jurel Viral Video (Photo Credit - Social Media)

Isha Malviya-Samarth Jurel Viral Video: कुछ समय पहले ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के घर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शो के दो लव बर्ड्स यानी ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) कमल में एक दूसरे के साथ इंटिमेट होते नजर आ रहे थे, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। साथ ही ईशा की इस हरकत पर उनके परिवार की ओर से भी बयान आया था और उन्होंने कहा था कि जो उन्होंने शो में किया उसकी उम्मीद नहीं थी।

वहीं, एक बार फिर शो से दोनों एक और लेटेस्ट एपिसोड की वीडियो सामने आ रही है, जो ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) की है। दोनों एक कमरे में बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। वायरल क्लिप में ईशा कुछ उदास नजर आ रही है, क्योंकि वो समर्थ की किसी बात को लेकर नाराज थी। इसी बीच दोनों बेड पर बैठे इस बारे में बात कर रहे थे, जिसके बाद समर्थ, ईशा को इधर-उधर किस करने लगता है।

---विज्ञापन---

फिर ऑन कैमरा किस करते नजर आए

वीडियो (Isha Malviya-Samarth Jurel Viral Video) में वह उसके चेहरे, कंधों, और पेट पर किस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद समर्थ, ईशा को कमर पर किस करने के लिए उसकी साड़ी को थोड़ा सा सरकाता है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों एक बार फिर तेजी से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। यूजर्स का कहना है, ‘दोनों गलत शो में आ गए हैं’। उनके इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स की लाइन लग गई है। समर्थ के फैंस एक बार फिर शो में उनकी इस तरह की हरकतों हैरान हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘ढंग से बात करनी नहीं आती…’ खानजादी पर चिल्लाए Abhishek Kumar पर भड़के Bigg Boss फैंस; यूजर्स सुना रहे खरीखोटी

https://twitter.com/DarpanDHS16/status/1725603354666266684

Isha-Samarth के वीडियो पर यूजर्स कर रहें कमेंट्स

वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘टेम्पटेशन आइलैंड में भेजो इसकोट। वहीं, एक यूजर लिखता है, ‘इनको लस्ट स्टोरीज में भेजो’। एक यूजर ने लिखा ‘चिंटू गलत शो में आ गया’। एक और यूजर लिखता है, ‘बिग बॉस को आशिको का धर्मशाला बना रखा है’। एक यूजर लिखता है, ‘हे भगवान…इस घोड़े को लड़कियों से दूर रखो’। बता दें कि शो में समर्थ से पहले ईशा अभिषेक कुमार के साथ नजर आ रही थीं, लेकिन समर्थ के आने के बाद अभिषेक दोनों के बीच से निकल गया।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 18, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें