चहल और महवश का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरजे महवश और युजवेंद्र चहल साथ-साथ कहीं पर खड़े हुए हैं। इस दौरान चहल ने मास्क लगाया हुआ है, जबकि आरजे महवश बिना मास्क के ही खड़ी हैं। 'इंस्टेंट बॉलीवुड' के इंस्टाग्राम पेज पर दोनों के वीडियो को शेयर किया गया है। दोनों के वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद फैंस के अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।फैंस के आए मजेदार रिएक्शन्स
चहल और महवश के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- लोग अब भाभी 2 का इंतजार कर रहे हैं, वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कमबैक हो तो चतुर चहल जैसा हो। आपको बता दें इन दिनों चहल के अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने की खबरें जोरों पर हैं। हालांकि दोनों का तलाक कहां तक पहुंचा है, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।आरजे महवश ने जारी किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और मशहूर रेडियो जॉकी महवश के अफेयर की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। इसके बाद से ही अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं।
इसी बीच आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस का मानना है कि उन्होंने अपने और चहल के रिश्ते को इन डायरेक्टली से स्वीकार कर लिया है।
---विज्ञापन---
इस वायरल वीडियो में आरजे महवश कहती दिख रही हैं, 'अगर तुम्हें कोई मोटा पसंद है तो उसे डेट करो, पतला पसंद है तो पतले को चुनो। अमीर-गरीब, लंबा-छोटा, जिम जाने वाला या इंग्लिश स्पीकिंग—जो भी तुम्हारी पसंद हो, उसे ही अपनाओ। लेकिन अपने पार्टनर की किसी और से तुलना कर उसे कमतर महसूस मत करवाओ।'
---विज्ञापन---
महवश के इस बयान को चहल के साथ उनके कथित रिश्ते से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने धनश्री को मारा ताना? क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस को मिला हिंट