Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Yuzvendra की ताजा पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट, Dhanashree संग डिवोर्स रुमर्स को हवा

Yuzvendra Chahal Talk On Love: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने और धनश्री के डिवोर्स रुमर्स की वजह से खबरों में हैं। इसी बीच क्रिकेटर ने कुछ ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट किया है कि तलाक की खबरों को फिर से हवा मिल गई है...

Yuzvendra Chahal Talk On Love
Yuzvendra Chahal Talk On Love: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। कोरियोग्राफर धनश्री संग चहल के तलाक की अफवाहें फैली हुई हैं। हालांकि अभी कपल की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। लेकिन दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में युजवेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसपर उस लड़की का कमेंट आया जिसे देख सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई और तलाक की खबरों को एक बार फिर से हवा मिल गई। हम बात कर रहे हैं चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड महविश की...

प्यार को लेकर क्या बोले युजवेंद्र

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है- सच्चा प्यार दुर्लभ है, नमस्ते, मेरा नाम 'दुर्लभ' है। इस पोस्ट में क्रिकेटर ने सच्चे प्यार के बारे में भी बात की और अपने बारे में भी जिक्र किया। ऐसे में लोग कहीं न कहीं कन्फ्यूज हैं कि आखिर उनकी लाइफ में क्या चल रहा है जो उन्होंने ऐसा पोस्ट किया है। यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा की शर्मनाक हरकत, चुभने लगी खूबसूरती

नीली टी-शर्ट में हैंडसम लगे चहल

यजुवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। अब हाल ही में चहल ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने नीली रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और गले में गोल्ड चेन जो फ्लॉन्ट हो रही है। क्रिकेटर के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

इस कमेंट से मिली डिवोर्स की खबरों को हवा

युजवेंद्र चहल और धनश्री के डिवोर्स रुमर्स के बीच ये भी चर्चा थी कि चहल और RJ महविश के बीच कुछ रिश्ता पनप रहा है। इसी बीच युजवेंद्र के इस पोस्ट पर पत्नी धनश्री से पहले महविश का कमेंट शॉकिंग है और ऐसे में तलाक की अटकलों को फिर से हवा मिल लग गई है। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि चहल और महविश के बीच कुछ है... या उनका अफेयर चल रहा है।

युजवेंद्र की पोस्ट पर आए कमेंट

जैसे ही युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा कि सच्चा प्यार रेयर है और मेरा नाम रेयर है। इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। एक ने लिखा- हाय रेयर, मैं आपका सच्चा फैन हूं। दूसरे ने लिखा- चहल भाई का कमबैक देखना है। तीसरे ने लिखा- भाई लोगों को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह खुश है। किसी ने लिखा- धनश्री का बदला इस बार पंजाब के अगेंस्ट हर टीम से लेना है। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं।

क्यों फैली चहल-धनश्री की तलाक की खबरें

बीते कई दिनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं। हालांकि कपल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन तलाक की खबरों को हवा तब मिली जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। वहीं कहा तो ये भी जा रहा था कि दोनों की लाइफ में किसी और की एंट्री हो गई है। लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है वो किसी को नहीं पता। यह भी पढ़ें: Bigg Boss विनर को शादी के लिए लड़के की तलाश, शिल्पा शिंदे के रिवील हुए राज


Topics:

---विज्ञापन---