TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ED ने फिर बढ़ाई Elvish Yadav की मुश्किल, दो लोगों से पूछताछ, गौरव जैन से मांगे सबूत

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, एल्विश मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने दो लोगों से पूछताछ की है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान ईडी ने PFA के सदस्य गौरव गुप्ता से सबूत भी मांगे हैं।

Elvish Yadav
Elvish Yadav Money Laundering Case: यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दो लोगों से पूछताछ की है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान ईडी ने PFA के सदस्य गौरव गुप्ता से सबूत भी मांगे हैं। बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) रेव पार्टी मामले में जानकारी जुटा रही है। इस सबके बाद एल्विश पर एक बार फिर से मुसीबत के बादल छा गए हैं। बताते चलें की रेव पार्टी केस से अभी एल्विश बाहर नहीं आए हैं, ऐसे में ईडी की तरफ से एल्विश पर फिर से गाज गिर सकती है।

ईडी ने की लंबी पूछताछ

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने (प्रवर्तन निदेशालय) ने एल्विश के करीबी ईश्वर और विनय से लंबी पूछताछ की है। जी हां, इस पूछताछ में ईडी ने इन दोनों के बयानों को दर्ज भी किया है। सामने आई जानकारी की मानें तो इन लोगों से लेनदेन और बैंक खातों को लेकर ईडी ने सवाल-जवाब किए हैं। ईडी के सख्त कदम से एल्विश को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेव पार्टी केस में फंसे हैं एल्विश

बता दें कि बीते साल नवंबर में पहली बार रेव पार्टी केस में एल्विश का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने इस केस में पूछताछ के लिए एल्विश को बुलाया था, लेकिन इसके बाद एल्विश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद एल्विश को 6 दिन जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। हालांकि बाद में राव साहब जमानत पर बाहर आ गए।

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर हैं एल्विश

हालांकि बाहर आने के बाद भी एल्विश की मुश्किलें कम नहीं हुई और कुछ दिन बाद ही ईडी ने राव साहब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज कर लिया। अब ईडी ने इसी केस में इन दोनों लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या एल्विश फिर से मुश्किलों में घिर जाएंगे या राव साहब का 'सिस्टम' जमा रहेगा। बता दें कि जबसे एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीता है, तबसे ही वो चर्चा में बने हुए हैं। शो को जीतने के बाद एक्टर हर तरफ लाइमलाइट में छाए हुए हैं। यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर ने पत्नी के गम में की आत्महत्या, कुछ दिन पहले कार एक्सीडेंट में हुई थी बीवी की मौत Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online


Topics:

---विज्ञापन---