---विज्ञापन---

‘पीछे हट गया तो अपने मां-बाप की औलाद नहीं’, Anurag Dobhal के फाइट चैलेंज पर Armaan Malik को चढ़ा ताव

Anurag Dobhal Armaan Malik Controversy: अनुराग डोभाल और यूट्यूबर अरमान मालिक के बीच पंगा हो गया है। इन दोनों को जल्द ही आप एक-दूसरे को मारते हुए भी देख सकते हैं। इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि अरमान ने कई पोस्ट शेयर कर अनुराग की धज्जियां उड़ा दी हैं। अब उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 23, 2024 16:37
Share :
Anurag Dobhal Armaan Malik Controversy
Armaan Malik ने Anurag Dobhal का बॉक्सिंग चैलेंज किया एक्सेप्ट

Anurag Dobhal Armaan Malik Controversy: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) फेम यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) उर्फ The UK07 Rider बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी में बने हुए हैं। पहले उनका झगड़ा सिर्फ मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) तक था लेकिन अब जल्द ही उनके खिलाफ कई सारे यूट्यूबर्स खड़े हो सकते हैं। इस मामले की शुरुआत हो चुकी है और एक साथ दो बीवियों के साथ रहने वाले पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मालिक (Armaan Malik) ने अब अनुराग डोभाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग का ऐलान कर दिया है। मामला काफी ज्यादा गरमाया हुआ है।

अरमान मालिक ने एक्सेप्ट किया अनुराग का फाइट चैलेंज

बता दें, हाल ही में अनुराग डोभाल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सभी यूट्यूबर्स को उनसे फाइट करने के लिए ओपन चैलेंज दिया था। ये वीडियो अब लगता है अरमान मालिक तक पहुंच गया है। इसके बाद उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने अनुराग का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए ऐसा वीडियो बनाया कि अब वो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अरमान ने अपने इस वीडियो में अनुराग कि सभी बातों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘एक मच्छर है बहुत ज्यादा हवा में उड़ रहा है। 1 -2 घुसे दीवार में मारकर अपने आपको बॉक्सर समझने लगा है।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे स्वीकार है, हरियाणा वालों में बहुत दम होता है, तेरा दम भी निकाल देंगे चिंता मत कर।’

---विज्ञापन---

कभी कुत्ता तो कभी मच्छर कहकर की अनुराग की बेइज्जती

फिर अनुराग के उस बात पर उन्होंने जवाब दिया जिसमें वो तैयारी और घी की बात कर रहे थे। अरमान ने कहा, ‘हरयाणा का घी पहलवानों के लिए बनता है कुत्तों को हजम नहीं होता। हम बैठे हैं तू तैयार हो जा एक बारी। जान इकट्ठी तो कर ले तभी तो जान लगाएगा। भाई एक बात और सुन ले UK, अगर पीछे हट गया तो तू अपने मां-बाप की औलाद नहीं है अगर हम हट गए तो हम नहीं हैं। ये कोई कंट्रोवर्सी नहीं है ये चैलेंज दिया था इसने, मुझे बहुत सारे लोगों ने टैग किया तो मैंने एक्सेप्ट कर लिया। डेट, टाइम तू बता दियो हम पहुंच जाएंगे।’

यह भी पढ़ें: ‘प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते हैं’, Nora Fatehi से पहले Bigg Boss की हसीना का भी फूटा था पैपराजी पर गुस्सा

लीगल एग्रीमेंट बनवाने की दी सलाह

इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर करते हुए सीधा अनुराग को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने अगले वीडियो में कहा, ‘भाई बेशर्म तो देखे लेकिन इससे नीचे-नीचे। पूरी दुनिया को पता लग गया है कि मैंने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है। अगर अच्छे से ट्रेनिंग ले ली है ना तूने तो मुझे बता दे कहां आना है। एक बात ध्यान से सुन UK एक लीगल एग्रीमेंट बनवा लियो बिना बात एक आधा घुसा लग गया तू कोमा में चला गया तो मैं जिम्मेदार नहीं हूं। तो जितनी भी ऑडियंस हैं सबको इंतजार है इस फाइट का तो नीरज भाई जल्दी से इसे तैयार करो कि कब ये अपने पर खोले।’ इसके बाद उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अनुराग को मैसेज दिया है कि वो दूसरा ग्लव तब पहनेंगे जब मच्छर यानी अनुराग उनके सामने होंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 23, 2024 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें