---विज्ञापन---

‘प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते हैं’, Nora Fatehi से पहले Bigg Boss की हसीना का भी फूटा था पैपराजी पर गुस्सा

Nora Fatehi On Paparazzi: नोरा फतेही ने पैपराजी द्वारा प्राइवेट पार्ट्स पर गलत तरह से जूम किए जाने पर आपत्ति जताई है। एक्ट्रेस ने अब एक भड़कता हुआ बयान दिया है जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। उनसे पहले भी एक मशहूर एक्ट्रेस इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा चुकी हैं। वो भी पैपराजी की इस हरकत पर भड़की थीं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 23, 2024 15:28
Share :
Nora Fatehi On Paparazzi
Nora Fatehi से पहले इस एक्ट्रेस ने पैपराजी को किया था एक्सपोज

Nora Fatehi On Paparazzi: मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वक्त अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अब एक बेहद बोल्ड और कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया है और पैपराजी को जमकर फटकार लगाई है। नोरा फतेही ने अब मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पैप्स को एक्सपोज करके रख दिया है। आज कल आपने नोटिस किया होगा कि पैपराजी एक्ट्रेसेस को गलत तरह से कैप्चर कर रहे हैं। वीडियो को बोल्ड दिखाने के लिए वो ऐसे एंगल से उन्हें शूट करते हैं जिसे देखने के बाद वो खुद भी अन्कम्फर्टबल हो जाती हैं। ऐसे में अब नोरा ने इस पर बड़ा बयान दिया है।

प्राइवेट पार्ट्स पर फोकस करने पर फूटा नोरा का गुस्सा

नोरा ने कहा है कि उन्हें लगता है कि पैपराजी ने अब तक उनके जैसे हिप्स नहीं देखे होंगे। वो सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि बाकी फीमेल एक्ट्रेस के साथ भी ऐसी ही हरकतें करते हैं। वो बिना बात हिप्स पर जूम नहीं करते। अगर नहीं करते तो वो शायद उन्हें एक्साइटिंग नहीं लगता होगा। पैपराजी बिना बात प्राइवेट पार्ट्स पर फोकस कर रहे होते हैं। दुख की बात तो ये है कि ये सब चीजें सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करती हैं। अब एक्ट्रेस का ये बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने सामने आकर इस तरह से पैपराजी पर अपना गुस्सा उतारा हो।

---विज्ञापन---

आयशा खान ने भी लगाई फटकार

कुछ समय पहले बिग बॉस 17 से फेम पाने वाली आयशा खान (Ayesha Khan) ने भी एक पोस्ट शेयर कर मीडिया की इस हरकत पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘ये एंगल्स क्या हैं? आप कहां जूम कर रहे हो? सहमति? कुछ मीडिया हाउस के साथ न जाने क्या गलत हो गया है? क्या एक महिला अपनी मर्जी के कपड़े नहीं पहन सकती बिना इस डर के कि न जाने कौन किस एंगल से तस्वीर ले ले। कितना ऑफेंसिव है!’

यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने खुली मशहूर एक्ट्रेस की जिप, फैशन पड़ा भारी; होना पड़ा शर्मिंदा

आयशा के साथ भी पैपराजी ने की गंदी हरकत

इसके आगे उन्होंने लिखा था, ‘एक औरत कार से बाहर निकलने से पहले अपने कपड़े ठीक कर रही है और आपको वही मोमेंट कैद करना है और उसे पोस्ट बभी करना है। एक औरत कह रही है कि मुझे पीछे से कैप्चर मत करो। और अगले पोस्ट के लिए कैप्शन आता है “XYZ” ने कहा पीछे का मत लेना। हमारे कुछ मीडिया हाउस को बेसिक मैनर्स सीखने की जरूरत है।’ आयशा खान के अलावा पलक तिवारी और भी कई एक्ट्रेसेस इस बात पर नाराजगी जता चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 23, 2024 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें