---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan के शो में हुई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर की एंट्री, शांत स्वाभाव से जीतेगा Bigg Boss 17 में सबका दिल

Salman Khan Bigg Boss 17 Contestant: बस कुछ दिन का इंतजार बाकी है फिर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो टीवी पर दस्तक देगा। बिग बॉस 17 (BIGG BOSS 17) जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में इस शो का प्रोमो भी सामने आया था। बिग बॉस के इस अपकमिंग सीजन में […]

Author Edited By : Ishika Jain
Updated: Sep 30, 2023 19:42
Salman Khan Bigg Boss 17 Contestant
Image Credit: Instagram

Salman Khan Bigg Boss 17 Contestant: बस कुछ दिन का इंतजार बाकी है फिर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो टीवी पर दस्तक देगा। बिग बॉस 17 (BIGG BOSS 17) जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में इस शो का प्रोमो भी सामने आया था। बिग बॉस के इस अपकमिंग सीजन में काफी धमाका होने की उम्मीदें हैं। शो की थीम भी कुछ ऐसी रखी गई है जिससे घर में लगातार तमाशे होते रहेंगे। वैसे भी इस बार तो खुद बिग बॉस अपने पसंदीदा सदस्य के साथ मिलकर खेलने वाले हैं। ऐसे में इस शो में शामिल हो सकते एक सदस्य का नाम सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के किया घाटे का सौदा? एक्टर ने Animal ने लिए खुद घटाई अपनी 50% से ज्यादा फीस, जानिए क्या है वजह

---विज्ञापन---

अब होगी इस एक्टर की एंट्री

अब तक कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के नाम इस शो के लिए सामने आए हैं। वहीं, अब एक ऐसे स्टार के इस शो में शामिल होने की खबर आई है जो टेलीविज़न के सबसे पॉपुलर शो में काम कर चुका है। अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाई दिए एक एक्टर के सलमान खान के शो से जुड़ने की खबरें वायरल हो रही हैं। आपकी कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए एक और हिंट देते हैं इस एक्टर को आपने पॉपुलर शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में भी देखा होगा। अब तक को सभी लोग समझ ही गए होंगे यहां किस एक्टर की बात हो रही है।

जय सोनी ने भरी हामी!

जी हां, अब जय सोनी के बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि एक्टर इस शो में आने के लिए तैयार हो गए हैं। मेकर्स ने उन्हें शो में आने के लिए पूरी तरह से राजी कर लिया है। एक्टर ने खुद हामी भी भर ली है। एक्टर इस शो में एक दिलचस्प कंटेस्टेंट बनकर सामने आ सकते हैं। उनकी पर्सनालिटी काफी शांत है। ऐसे में वो शो में अपने इसी स्वभाव से फैंस का दिल जीत सकते हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच के झगडे भी आसानी से सुलझा सकते हैं।

क्या मेकर्स ने लगाई मुहर?

अब देखना होगा इन खबरों में कितनी सच्चाई है। वैसे अभी तक न तो जय सोनी में बिग बॉस सीजन 17 में आने की खबर को कंफर्म किया है और न ही मेकर्स ने कोई अनाउंसमेंट की है। ऐसे में फैंस की बेताबी भी बढ़ती जा रही है। अब देखते हैं इन खबरों में कितना दम है। वहीं, जानकारी के लिए बता दे, ये शो 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

First published on: Sep 30, 2023 07:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.