TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: इन सेलेब्स के लिए खराब साबित हुआ 2025, घर में छाया मातम, लिस्ट में देओल फैमिली का भी नाम

Year Ender 2025: साल 2025 हर किसी के लिए बेकार ही साबित हुआ है. जहां फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान पहुंचा है. वहीं, देश को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

Year Ender 2025. image credit- social media

Year Ender 2025: साल 2025 का आखिरी महीना चल रहा है. इस साल के खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं रहे हैं. हालांकि. अगर 2025 की बात करें तो ये साल हर किसी के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. पूरे देश ने इस साल बहुत कुछ झेला है. फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी ये साल बेकार साबित हुआ और सिनेमा को बड़ा नुकसान पहुंचा. 2025 में कई मशहूर स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कहा. आइए जानते हैं कि किस-किस स्टार्स के लिए 2025 बेकार साबित हुआ?

किस-किस स्टार्स के लिए 2025 बेकार साबित हुआ?

देओल फैमिली

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र का साल 2025 में 24 नवंबर को निधन हो गया. धर्मेंद्र के निधन से सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है. हीमैन ने बॉलीवुड को कई शानदार और हिट फिल्में दी है. धर्मेंद्र के जाने से ना सिर्फ देओल परिवार बल्कि पूरे देश को बेहद दुख पहुंचा है.

---विज्ञापन---

असरानी

मशहूर अभिनेता असरानी का निधन भी इसी साल हुआ है. 20 अक्टूबर 2025 को 84 साल की उम्र में असरानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. असरानी के निधन से सिनेमा को बड़ी क्षति पहुंची थी. उम्र संबंधी बीमारी की वजह से असरानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

---विज्ञापन---

पंकज धीर

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन भी साल 2025 में ही हुआ है. पंकज धीर महाभारत में कर्ण के रोल से फेमस हुए थे. उनके इस किरदार को लोगों का बेहद प्यार मिला था और हर किसी ने उनकी सरहाना की थी. 15 अक्टूबर को 68 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से पंकज का निधन हो गया था, जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

सुलक्षणा पंडित

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन भी इसी साल हुआ है. सुलक्षणा पंडित के निधन से पूरी इंडस्ट्री और देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. हर किसी ने एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर किया था. सुलक्षणा पंडित को संजीव कुमार से प्यार था और उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन एक्टर के मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की.

सतीश शाह

अभिनेता सतीश शाह भी इस दुनिया में नहीं रहे. सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर को हुआ था. 74 साल की उम्र में सतीश का निधन हो गया था, जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. अपनी कमाल की कॉमेडी से सबको हंसाने वाले सतीश का जाना भी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति था.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar ने दूसरे दिन भी लूटा बॉक्स ऑफिस, क्या खुद ही तोड़ेगी अपने पहले दिन का रिकॉर्ड?


Topics:

---विज्ञापन---