---विज्ञापन---

Raj Kundra Film का नाम क्यों पड़ा UT 69, Shilpa Shetty के पति ने खुद किया खुलासा

Raj Kundra Film UT 69: इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि राज कुंद्रा का जेल में जीवन कैसा था। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इस फिल्म का नाम UT69 क्यों पड़ा।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 19, 2023 10:03
Share :
Raj Kundra Film UT 69
image credit: Youtube

Raj Kundra Film UT 69: पिछले काफी समय से इंटरनेट पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक शख्स मास्क लगाकर पैपराजी के सामने आता है और मास्क लगाकर ही चला जाता है। दरअसल यह शख्स शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं। राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल वह एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है UT69 है। बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि राज कुंद्रा का जेल में जीवन कैसा था। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इस फिल्म का नाम UT69 क्यों पड़ा।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Highlights: बिग बॉस के घर में शुरू हुआ प्यार का रुमानी सफर! Ankita Lokhande बनीं लव गुरु

 

---विज्ञापन---

कैसा है ट्रेलर

सबसे पहले इसके ट्रेलर की बात कर लेते हैं। ट्रेलर की शुरुआत मीडिया कवरेज से होती है। बताया जाता है कि अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद अगले शॉट में राज कुंद्रा दो पुलिसवालों के सामने दीवार के सामने खड़े दिखते हैं, फिल्म में उसे आर्थर रोड जेल बताया गया है। आर्थर रोड जेल में उनके साथ क्या हुआ यह ट्रेलर उसी पर फोकस करता है। पॉर्न फिल्में बनाकर एप पर डिस्ट्रिब्यूट करने के आरोप पर तो खुलकर बात नहीं होती है। हालांकि उसका रेफ्रेंस कई जगह दिखाया गया है। जैसे जेल में एक कैदी पूछता है कि ये कौन है। सामने से जवाब आता है ‘पॉर्न किंग।’ राज ने दिखाया कि उन्हें भी बाकी कैदियों की तरह ही ट्रीट किया गया था।

फिल्म का नाम क्यों पड़ा UT69

अब बात कर लेते हैं इस फिल्म के टाइटल पर कि आखिर इसका नाम UT69 क्यों रखा गया। दरअसल राज कुंद्रा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि UT का मतलब है अंडर ट्रायल और 69 वह नंबर है जो कि उनको जेल पहुंचने के दौरान मिला था, जैसे कि हर कैदी को एक नंबर दिया जाता है।

राज कुंद्रा ने किया जेल के अंदर की दुनिया का खुलासा

वहीं फिल्म ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राज कुंद्रा ने खुद अपने साथ जेल में हुई चीजों के बारे में बात की। राज कुंद्रा ने कहा कि, जैसे हम फिल्मों में देखते हैं जेल बिल्कुल भी वैसी नहीं है। ये दुनिया की सबसे बुरी जगह है, जहां रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वहां के कमरे, बाथरूम और खाना सबकुछ जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं था। वहां सोने के लिए भी मुझे जद्दोजहद करनी पड़ती थी। मेरे साथ जेल में जो हुआ वो सब आप फिल्म में देखेंगे।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 19, 2023 10:03 AM
संबंधित खबरें