TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

कौन हैं Mukesh Ambani की होने वाली ‘छोटी बहू’? जिनकी अनंत अंबानी से होगी शादी

Mukesh Ambani-Nita Ambani's 'choti bahu' Radhika Merchant: कौन है मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की होने वाली दुल्हन? आइए जानते हैं...

कौन हैं राधिका मर्चेंट? फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Mukesh Ambani-Nita Ambani's 'choti bahu' Radhika Merchant: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के घर जल्द ही जश्न का माहौल शुरू होने वाला है। जी हां अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं। हाल ही में अनंत की शादी का कॉर्ड भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ है। इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि आखिर अंबानी परिवार की होने वाली 'छोटी बहू' कौन है और क्या करती है? आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra की गोद में किसका बच्चा? वायरल तस्वीर पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट

कौन हैं राधिका मर्चेंट?

अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहू और अनंत की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड 'राधिका मर्चेंट' एक ट्रेड डांसर है। बता दें कि राधिका मुकेश अंबानी के करीबी दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट कोई और नहीं बल्कि एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ हैं और राधिका उनकी इकलौती बेटी है। बता दें कि राधिका के पिता भी भारत के अमीर कारोबारियों में आते हैं।

शादी का कॉर्ड हुआ लीक

हाल ही में अनंत और राधिका की शादी का कॉर्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस कॉर्ड में शादी से जुड़ी तमाम जानकारियां हैं। वायरल कॉर्ड के अनुसार अनंत और राधिका के शादी के फंक्शन्स तीन दिनों तक चलेंगे। इसी साल 1, 2 और 3 मार्च को कपल की शादी की रस्में होंगी। हालांकि अभी शादी को लेकर कोई डेट सामने नहीं आई हैं।

पूरे देश की निगाहें अनंत अंबानी की शादी पर?

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पूरे देश की नजरें इस शादी पर हैं, क्योंकि ये देश की ग्रैंड वेडिंग होगी। इस शादी में क्या-क्या होगा ये जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। ऐसे में अंबानी परिवार इस शादी को कैसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाएगा ये देखने वाली बात होगी? हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं कि ये शादी बेहद यूनिक और शानदार होगी।


Topics:

---विज्ञापन---