TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Alia Bhatt की हमशक्ल Norah Muskaan कौन? एक शख्स को बस करती है फॉलो

Who is Norah Muskaan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिग बॉस मलयालम 6 की एक्स कंटेस्टेंट का है। इंटरनेट पर इस हसीना को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये हसीना?

Norah Muskaan
Who is Norah Muskaan: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कोई भी अपना टैलेंट दिखा सकता है और अगर वो लोगों को पसंद आया, तो उसको वायरल होने में टाइम नहीं लगता हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई' के डायलॉग पर बेस्ड है। वीडियो में एक लड़की आलिया भट्ट की तरह एक्टिंग कर रही है। अब चर्चा ये हो रही है कि आखिर ये लड़की कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन हैं नोरा मुस्कान?

दरअसल, सोशल मीडिया पर जिस लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, वो इंटरनेट स्टार नोरा मुस्कान हैं। नोरा मुस्कान, बिग बॉस मलयालम सीजन 6 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। अपनी पसर्नल लाइफ और जिंदगी की कठिनाइयों पर खुलकर बात करने वाली नोरा इन दिनों अपने 'गंगूबाई' लुक को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा नोरा अपने मेकअप वीडियो और फोटोज के लिए भी इंटरनेट पर चर्चा में रहती हैं।

नोरा का असली नाम क्या?

इसके साथ ही अगर नोरा की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनका असली नाम शैबल सदथ है। नोरा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर होने के अलावा व्लॉगिंग भी करती हैं। उनके ब्यूटी व्लॉग लोगों को खूब पसंद आते हैं। इसके अलावा वो एक मॉडल भी हैं। नोरा ने एक बार बताया था कि उन्होंने 25 साल की उम्र में खुद का घर खरीद लिया था, लेकिन वो सोशल मीडिया से जो कमाई करती थी, उनके पिता उसकी वैल्यू नहीं करते थे।

बस एक शख्स को फॉलो करती हैं नोरा

नोरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस को खुद से जुड़े लेटेस्ट अपडेट देती रहती हैं। नोरा के इंस्टाग्राम पर 428K फॉलोअर्स हैं। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि नोरा इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं, जो jb__globetrotter नाम की आईडी से है। इस आईडी के 34.1k फॉलोअर्स हैं और प्रोफाइल पर किसी लड़के की फोटो लगी है। [caption id="attachment_958297" align="alignnone" ] Norah Muskaan[/caption] [caption id="attachment_958300" align="alignnone" ] Norah Muskaan[/caption]

इंटरनेट पर वायरल हो रहा नोरा का ये वीडियो

इसके अलावा नोरा ने अपनी आईडी में अपनी रियल को भी टैग किया है, जो @shaibal_sadath नाम से है। हालांकि, इंस्टाग्राम पर मौजूद ये अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन कुछ भी हो नोरा का जो लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो बिल्कुल आलिया भट्ट के जैसी लग रही हैं। इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो पर यूजर्स भी भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को चुनौती देंगे ये 5 सेलेब्स, Emergency के करीब रिलीज होंगी ये फिल्में


Topics:

---विज्ञापन---