---विज्ञापन---

कौन हैं Elsina Khayrova? जिनपर 61 साल की उम्र में दिल हार बैठे Tom Cruise

Tom Cruise Girlfirend Elsina Khayrova: टॉम क्रूज अपनी जिंदगी में तीन बार शादी कर चुके हैं। अब उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2024 23:46
Share :
Tom Cruise New Girlfriend Elsina Khayrova. Photo Credit- Instagram

Tom Cruise Girlfirend Elsina Khayrova: वो कहते हैं न ‘ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन’ हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) पर यह लाइन बिल्कुल फिट बैठती है। दरअसल, 61 साल की उम्र में एक्टर की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉम क्रूज इन दिनों रशियन सोशलाइट एल्सीना खैरोवा (Elsina Khayrova) को डेट कर रहे हैं। दोनों की उम्र में 25 साल का फासला है। आइए जानते हैं एल्सीना खैरोवा के बारे में जिनपर टॉम क्रूज अपना दिल हार बैठे हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cx4-WYGg-D5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2f7e9d22-d44d-40cc-9e10-cdc131d09178

---विज्ञापन---

कौन हैं एल्सीना खैरोवा

36 साल की एल्सीना खैरोवा एक रशियन सोशलाइट हैं। वह इन दिनों लंदन में रह रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्सीना एक संपन्न राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता रूसी मंत्री रिनैट खैरोवी हैं। आपको बता दें कि एल्सीना खैरोवा हीरा व्यवसायी दिमित्री त्सेत्कोवा की पूर्व पत्नी भी रह चुकी हैं। 2020 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

एक अपार्टमेंट में रहते हैं टॉम और एल्सीना

एल्सीना खैरोवा बीते समय की एक मॉडल भी रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम क्रूज और एल्सीना खैरोवा की पहली मुलाकात पिछले साल दिसंबर में एक पार्टी के दौरान हुई थी। अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉम क्रूज खैरोवा के साथ रिलेशनशिप में हैं इस बात की जानकारी उनके एक करीबी दोस्त ने दी है। दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया कि अभिनेता टॉम पिछले कई महीनों से लंदन के नाइट्सब्रिज में खैरोवा के साथ अपार्टमेंट में रह रहे हैं। दोनों एक साथ काफी समय बिता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि टॉम एल्सीना के अपार्टमेंट में हैं। वह एक बेहद खूबसूरत जगह है।

---विज्ञापन---

दोनों के बीच काफी है उम्र का फासला

आपको बता दें कि टॉम क्रूज और एल्सिना खैरोवा के बीच उम्र का फासला काफी ज्यादा है। जहां टॉम 61 साल के हैं तो वहीं एल्सिना उनकी आधी उम्र की हैं। उनकी उम्र महज 36 साल है। हालांकि उम्र के इस फासले से कपल को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लोगों का भी मानना है की टॉम और एल्सीना उम्र की सीमा नहीं देख रहे हैं। वह सिर्फ एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों साथ में रोमांटिक पल बिता रहे हैं, जिससे वह एक-दूसरे को और अच्छी तरह से समझ पाएं। इसके अलावा दोनों इस बात का ख्याल भी रख रहे हैं कि वह मीडिया के सामने आएं।

पिछले साल पार्टी में दोनों हुए थे स्पॉट

आपको बता दें कि टॉम क्रूज और एल्सिना खैरोवा के अफेयर की खबर मीडिया में सबसे पहले तब आई थी जब दोनों मेफेयर नेबरहुड में एक पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे। पहले बार इस पार्टी में दोनों को साथ देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी में दोनों काफी देर तक साथ में थे और चाह कर भी अलग नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद से ही टॉम और एल्सिना के अफेयर की खबरें आनी शुरू हो गईं। हालांकि अब ये खबर सच में तब्दील हो चुकी हैं।

तीन बार शादी कर चुके हैं टॉम क्रूज

गौरतलब है कि एक्टर टॉम क्रूज तीन शादियां कर चुके हैं। उन्होंने पहली शादी 1987 में मिमी रोगर्स के साथ की थी। हालांकि यह शादी लंबी नहीं चली और 1990 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद टॉम ने दूसरी शादी निकल कीडमन से की लेकिन 2001 में अलग हो गए। इसके बाद 2006 में टॉम ने केटी होम्स से शादी की लेकिन यह रिश्ता भी सफल नहीं हो सका और 2012 में दोनों अलग हो गए। इन तीनों शादियों से एक्टर के तीन बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें: Salman Khan की नई भाभी Sshura Khan के साथ हो गया हादसा, पोस्ट में हुआ खुलासा

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 13, 2024 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें