---विज्ञापन---

अक्षय-कटरीना से अल्लू अर्जुन तक, Whatsapp Channel पर किसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स?

Actor-Actresses WhatsApp channel followers: कुछ वक्त पहले व्हाट्सएप ने 'चैनल फीचर' रोलआउट किया था, जिसके बाद व्हाट्सएप पर भी चैनल बनने लगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 20:31
Share :
WhatsApp channels Actor Actress Katrina Sunny Leone Akshay Kumar Allu Arjun Jr NTR Mammootty Monalisa Diljit Mohanlal Neha Kakkar Rajamouli Shehnaaz followers
WhatsApp channels Actor Actress Followers

Actor-Actresses WhatsApp channel followers: कुछ वक्त पहले व्हाट्सएप ने ‘चैनल फीचर’ रोलआउट किया था, जिसके बाद व्हाट्सएप पर भी चैनल बनने लगे। ऐसे में सिनेमा से लेकर राजनीति सहित अन्य जगत के सितारों ने भी चैनल्स बनाए और ऑफिशियल चैनल्स को ग्रीन टिक मिलने लगा।

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे ही अब सेलेब्स धीरे-धीरे व्हाट्सएप चैनल्स पर एक्टिव होने लगे हैं। इस रिपोर्ट में जानें सिनेमाई दुनिया के कौन-से सितारे के व्हाट्सएप चैनल पर सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Mission Raniganj का बॉक्स ऑफिस पर रहना हुआ मुश्किल, चौथे दिन इतनी कमाई कर सकती अक्षय कुमार की फिल्म

सेलेब्स के वाट्सऐप चैनल्स फॉलोअर्स

---विज्ञापन---

व्हाट्सएप चैनल्स पर अभी तक सभी सेलेब्स की तो एंट्री नहीं हुई है लेकिन कुछ सितारों ने अपना चैनल न सिर्फ लॉन्च कर दिया है बल्कि तेजी से उन्हें फॉलो भी किया जा रहा है। ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल पर ग्रीन टिक दिख रहा है, जिससे कंफर्म हो जाता है कि ये ऑफिशियल अकाउंट है। एक नजर सेलेब्स के व्हाट्सएप चैनल्स के फॉलोअर्स पर (ये आंकडा खबर लिखे जाने तक का है)…

कटरीना कैफ: 19.9 मिलियन फॉलोअर्स
अक्षय कुमार: 11.9 मिलियन फॉलोअर्स
सनी लियोनी: 6.4 मिलियन फॉलोअर्स
दिलजीत दोसांझ: 6.1 मिलियन फॉलोअर्स
मोनालिसा: 4.8 मिलियन फॉलोअर्स
मोहनलाल: 1.6 मिलियन फॉलोअर्स
विजय देवरकोंडा: 1.6 मिलियन फॉलोअर्स
नेहा कक्कड़: 1.5 मिलियन फॉलोअर्स
ममूटी: 1. 3 मिलियन फॉलोअर्स
जूनियर एनटीआर: 2 लाख 46 हजार फॉलोअर्स
अल्लू अर्जुन: 1 लाख 89 हजार फॉलोअर्स
अरमान मलिक: 1 लाख 88 हजार फॉलोअर्स
एसएस राजामौली: 1 लाख 24 हजार फॉलोअर्स
शहनाज गिल: 1 लाख 18 हजार फॉलोअर्स

फेसबुक-ट्विटर के बाद इंस्टा पर सेलेब्स

गौरतलब है कि जैसे फेसबुक के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तेजी से सेलेब्स आए थे, वैसे ही उम्मीद की जा रही है कि धीरे धीरे व्हाट्सएप चैनल्स पर भी करीब सभी सेलेब्स की एंट्री हो जाएगी। सेलेब्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां पर भी ब्लू टिक से ही उनके ऑफिशियल अकाउंट का पता लगता है। सोशल मीडिया की तरह ही व्हाट्सएप पर भी सेलेब्स के फैन पेज चैनल्स बन गए हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 08:31 PM
संबंधित खबरें