TrendingHolika Dahan 2025Holi 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

थ्रिल, एक्शन, सस्पेंस के मामले में ‘Jawan’ से कहीं आगे हैं साउथ की ये फिल्म, ऐसे फ्री में देखें विशाल की ये मूवी

Watch Free Film on YouTube, नई दिल्ली: इन दिनों चारों तरफ लोगों के बीच जहां शाहरुख खान की फिल्म ‘Jawan’ का क्रेज देखने को मिल रहा हैं। वहीं इसी बीच साउथ की एक सुपरहिट फिल्म YouTube पर रिलीज हुई है। साउथ की इस का मासला देखने के बाद ये बात तो तय है कि आप […]

Watch Free Film on YouTube, नई दिल्ली: इन दिनों चारों तरफ लोगों के बीच जहां शाहरुख खान की फिल्म 'Jawan' का क्रेज देखने को मिल रहा हैं। वहीं इसी बीच साउथ की एक सुपरहिट फिल्म YouTube पर रिलीज हुई है। साउथ की इस का मासला देखने के बाद ये बात तो तय है कि आप शाहरुख की 'Jawan' को भूल जाएंगे। इस फिल्म में आपकों दिमाग हिला देने वाला थ्रील और सस्पेंस देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा, जिससे बाहर निकला शायद आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा। मजेदार बात तो ये है कि ये फिल्म आपको YouTube पर बिल्कुल फ्री देखने को मिलेगी।

फिल्म का प्लॉट

इस फिल्म का नाम 'Lathi charge' है। जिसे आप आसानी से YouTube पर हिन्दी भाषा के साथ देख सकते हैं। बात करें फिल्म के स्टार कास्ट की तो इस फिल्म के हीरों विशाल कृष्ण रेड्डी है, वहीं, हीरोइन सुनैना एला हैं। फिल्म की कहानी विशाल कृष्ण रेड्डी के किरदार मथुरानंदम के इर्द-गिर्द घूमती है। एक मथुरानंदम पुलिस विभाग में एक हवलदार है। उसकी खाशियत मुजरिमों लार्ठी मारना है, लेकिन उसे इसी लाठी चार्ज की वजह से एक साल के लिए सस्पेंड होना पड़ता है। अपने सभी अफसरों से रिफारिश करने के बाद बड़ी ही मुश्किल से डीआईजी के कहने पर मथुरानंदम का सस्पेंशन खत्म होता हैं। इसके बाद से उसकी जिंगदी पूरी तरह से बदल जाती है।

YouTube पर देखें फिल्म

YouTube पर इस फिल्म को देखने के बाद यकिनन आप शाहरुख की 'Jawan'को भूल जाएंगे। सिर्फ कुछ ही दिनों में इस फिल्म को YouTube पर 42 मिलियन बार देखा जा चुका है। यह भी पढ़ें: ‘रिफंड वापस करो…’, Jawan देखने पहुंचे SRK फैंस का फूटा गुस्सा, मांगने लगे पैसा वापस; जानें क्या है पूरा मामला?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.